Edited By Afjal Khan, Updated: 10 May, 2023 04:32 PM

सवाईमाधोपुर सेंचुरी का सबसे खूंखार बाघ टी-104 (चीकू) की मौत हो गई है। चीकू को मंगलवार को ही रणथम्भौर से उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी में शिफ्ट किया गया था। वन विभाग ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी
3 लोगों की जान ले चुका रणथम्भौर सवाईमाधोपुर सेंचुरी का सबसे खूंखार बाघ टी-104 (चीकू) की मौत हो गई है। चीकू को मंगलवार को ही रणथम्भौर से उदयपुर की सज्जनगढ़ सेंचुरी में शिफ्ट किया गया था। बाघ को मंगलवार की रात 8 बजे रिलीज किया गया था। उसके बाद पॉन्ड में पानी पीकर लेट गया। वन विभाग ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।बाघ को रणथम्भौर के भिड नाके पर बने पिंजरा में मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर ट्रेंकुलाइज किया गया था। इसके बाद सुबह करीब आठ बजे रणथम्भौर से उदयपुर के लिए रवाना किया गया था। वन विभाग की टीम दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच बाघ को लेकर उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंची थी। उसे पिंजरे में ही रखकर मॉनिटरिंग की गई। रात करीब आठ बजे उसे पिंजरे से निकालकर बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ा गया। सूत्रों की मानें तो अब टी-104 दम तोड़ चुका है। बाघ की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व प्रथम के DFO मोहित गुप्ता का कहना है कि उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ टी-104 की मौत की सूचना मिली है।