सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होंगे कार्यक्रम, शुरू की तैयारियां

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 19 Nov, 2024 05:32 PM

programme on completion of one year of government

बारां । राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 12 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में जिला कलक्टर रोहिताश्व...

बारां ।  राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 12 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अधिकारियों से विभिन्न विभागों के विकास कार्यो पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने मिनी सचिवालय सभागार में वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा कर निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रेस वार्ता एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक फल, एक जिला एक डेस्टिनेशन का शुभारंभ, नवीन युवा नीति, खेल नीति, कौशल नीति का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में सीएमएचओ, जिला खेल अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए।  जिला कलक्टर ने बताया कि 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा संयंत्रों की स्थापना के लिए अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पॉन्ड, पाइपलाइन, तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृपकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान डीवीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बूथ का आवंटन सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे। 14 दिसम्बर को महिला सम्मेलन एवं अन्तोदय सेवा शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान लखपति दीदी का सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अनुदान आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दूध के लिए मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरुआत, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण, लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, दिव्यांगों को स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर को ऋण की स्वीकृति एवं स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान सहित विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास- 15 दिसम्बर को राज्य स्तर से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री की और से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। इस दौरान ईआरसीपी संशोधित पीकेसी के प्रथम चरण का शिलान्यास सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी, टेबलेट वितरण, वन मित्रों के द्वारा पौधों की देखरेख सहित विभिन्न कार्यक्रमों का राज्य स्तर से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!