Edited By Afjal Khan, Updated: 07 Jul, 2024 03:41 PM
स्नेह, सेवा व सद्भाव की प्रतिमा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी आज से नौ साल पहले परमपिता के धाम चली गई थीं। उनकी याद एवं 9वीं पुण्यतिथि पर आज कोटा में राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लव-कुश वटिका में पौधा लगाकर...
कोटा, 7 जुलाई, 2024 । स्नेह, सेवा व सद्भाव की प्रतिमा स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी आज से नौ साल पहले परमपिता के धाम चली गई थीं। उनकी याद एवं 9वीं पुण्यतिथि पर आज कोटा में राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लव-कुश वटिका में पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की गई ।
इस दौरान प्रांत अध्यक्ष कमल अदलखा ने बताया कि पेड़ की महत्ता समझने की काफी जरूरत है । कोरोना काल में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, उसको देखते हुए इस अभियान को शुरू किया गया है । प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए । ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके । इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कोटा में आज से इस अभियान की शुरूआत कर दी है, जिसमें हमने भी अपना योगदान दिया है ।