अर्जुन देशवाल ने लगाया पीकेएल का 44वां सुपर-10, जयपुर पिंक पैंथर्स ने रोका पुणेरी पलटन का विजय रथ.

Edited By Afjal Khan, Updated: 14 Jan, 2024 08:31 AM

jaipur pink panthers stopped the victory chariot of puneri paltan

पहले हाफ में नौ प्वॉइंट से पीछे होने के बाद मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार कमबैक करते हुए अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने कप्तान अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन के दम शनिवार को यहां...

जयपुर, 13 जनवरी 2024: पहले हाफ में नौ प्वॉइंट से पीछे होने के बाद मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार कमबैक करते हुए अपने घर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने कप्तान अर्जुन देशवाल के शानदार प्रदर्शन के दम शनिवार को यहां जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 69वें मैच में पुणेरी पलटन को 36-34 से हरा दिया।

जयपुर के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने 16 अंक जुटाए और इस सीजन का आठवां सुपर-10 लगाया। उनके अलावा सुनील कुमार ने अपना हाई-5 पूरा किया। पुणेरी की ओर से कप्तान असलम इनामदार ने आठ अंक लिए। 

रोमांचक जीत के बाद भी मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरे पायदान पर कायम है। टीम के अब 12 मैचों में आठ जीत हो गई है और उसके 48 अंक हो गए हैं। वहीं, पुणेरी पलटन को 12 मैचों में दूसरी हार मिली है। टीम अभी भी 52 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। टीम ने पिछले नौ मैचों में यह पहली हार है।  

नंबर-1 और नंबर-2 की इस जंग में सीजन 9 की फाइनलिस्ट जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन की टीम अपनी बेस्ट स्टार्टिंग 7 के साथ मैट पर उतरी। दोनों टीमों के बीच शुरुआती कुछ मिनटों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और इस वजह से वे पहले पांच मिनट तक 5-5 की बराबरी पर थी। अगले ही मिनट में कप्तान अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड के साथ जयपुर को तीन प्वॉइंट से आगे कर दिया। पैंथर्स ने अगले पांच मिनट तक भी तीन प्वॉइंट की लीड को कायम रखा।

पुणेरी पलटन ने इसके बाद वापसी करनी शुरू कर दी। टीम ने 14वें मिनट में मुकाबले को 11-11 की बराबरी पर ला दिया। दो मिनट बाद ही पुणेरी ने तीन प्वॉइंट की बढ़त बना ली। पुणेरी ने इसके बाद 17वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट करके सात अंकों की बढ़त हासिल कर ली। पुणेरी पलटन ने फिर 20-11 के स्कोर के साथ नौ प्वॉइंट की लीड ले ली और पहले हाफ की समाप्ति की।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने हालांकि दूसरे हाफ के शुरुआत में कुछ अंक अंक लेने कोशिश की। 25वें मिनट में अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड करके जयपुर के लिए प्वॉइंट लेना जारी रखा। अर्जुन ने इसके साथ ही पीकेएल में अपने 800 रेड प्वॉइंट भी पूरे कर लिए। अर्जुन के इस निशाने से पुणेरी की लीड घटकर पांच प्वॉइंट की रह गई। अर्जुन देशवाल ने इसके साथ ही इस सीजन का अपना आठवां और पीकेएल का 44वां सुपर-10 भी पूरा कर लिया। 28वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी को ऑल आउट करके मुकाबले में एक प्वॉइंट की लीड हासिल कर ली।

मौजूदा चैंपियन के पास 30वें मिनट तक दो प्वॉइंट की लीड आ चुकी थी और स्कोर 25-23 से उसके पक्ष में था। 33वें मिनट में अर्जुन ने एक बार फिर से पुणेरी को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। लेकिन आदित्य शिंदे ने पुणेरी को ऑल आउट होने से बचा लिया। तीन मिनट बाद ही आखिरकार पुणेरी ऑल आउट हो गई और पिंक पैंथर्स ने 32-26 के स्कोर के साथ छह अंकों की लीड ले ली।

अर्जुन ने इसके बाद अंतिम मिनटों में पुणेरी को पराजित की ओर धकेल दिया। लेकिन असलम इनामदार ने 38वें मिनट में सुपर रेड के साथ पुणेरी को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की। अंतिम सेकंड में कप्तान असलम ने गलती कर दी और जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो प्वॉइंट की लीड बना ली तथा 36-34 के स्कोर के साथ रोमांचक जीत दर्ज कर ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!