Edited By Afjal Khan, Updated: 14 Feb, 2023 05:32 PM

बीकानेर के पूगल थाना इलाके में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी को गला दबा कर मार डाला और उसकी मौत का इल्जातम अपनी गाय के बछड़े पर लगा दिया. पति ने बताया कि बछड़े को बांधते वक्त उसकी रस्सी में फंस कर उसकी पत्नी का दम घुट गया.
बीकानेर के पूगल थाना इलाके में हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी को गला दबा कर मार डाला और उसकी मौत का इल्जाम अपनी गाय के बछड़े पर लगा दिया. पति ने बताया कि बछड़े को बांधते वक्त उसकी रस्सी में फंस कर उसकी पत्नी का दम घुट गया. मृतका के घर वालों को उसकी बात का यकीन नहीं हुआ तो पुलिस को बुलाया गया. पूछताछ में पति ने अपनी पत्नी को गला दबा कर मारना कबुल लिया है. दरअसल बीकानेर जिले की पूगल तहसील के गांव 10 डीओडीडी के रहने वाले गंगाबिशन ने अपने भाई तेजाराम के साथ मिलकर अपनी पत्नी कलावती को गला दबा कर मार डाला. इसके बाद उसकी मौत का इल्जाम अपनी गाय के बछड़े पर मढ़ दिया. पूगल थाना अधिकारी विकास बिश्नोई के मुताबिक मृतका के भाई देवीलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गंगाबिशन के पिता मालाराम ने उन्हें फोन कर बताया कि कलावती की मौत हो गई है. जब पति गंगाबिशन से आकस्मिक मौत का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि गाय के बछड़े को बांधते वक्त कलावती के गले में उसकी रस्सी उलझ गई थी जिसमें फंस जाने से उसकी मौत हो गई. कलावती के परिजनों को उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने सारा राज उगल दिया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. गौरतलब है कि कलावती और गंगाबिशन की शादी 2012 में हुई थी और उसके परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. इस बीच 24 जनवरी को समाज और गांव के मौजीज लोगों के बीच हुई पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने आश्वासन दिया था कि अब वे कलावती को किसी तरह से तंग नहीं करेंगे. इसके बाद उन्होंने कलावती को ससुराल भेज दिया था. फिलहाल पूगल थाना पुलिस ने आरोपी पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.