Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Dec, 2024 08:28 PM
सिरोही | राजस्थान के जयपुर में आगामी 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव का महासंग्राम तय है। इसके उपलक्ष में 8दिसम्बर को पाली संभाग की बैठक आबू पिंडवाड़ा विधानसभा में रखी गई। जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम...
सिरोही | राजस्थान के जयपुर में आगामी 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव का महासंग्राम तय है। इसके उपलक्ष में 8दिसम्बर को पाली संभाग की बैठक आबू पिंडवाड़ा विधानसभा में रखी गई। जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं पूर्व विधायक संयम लोढ़ा व युवा कांग्रेस के पाली संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा भार्गव मौजूद रही। जिसमें आने वाले 21 तारीख को जयपुर जाने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया व रूपरेखा तैयार की गई।
पूर्व सीएम के सलाहकार नें भाजपा पर बोला हमला
यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने अपने समय के यूथ कांग्रेस के बारे में चर्चा की एवं उनके कार्यशैली से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और तन-मन और धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा। आगे लोढ़ा ने कहा कि आज से 50 वर्ष पूर्व सवाई मान सिंह अस्पताल में लोग रक्त की आवश्यकता होने पर लोग एनएसयूआई के कार्यालय के चक्कर लगाते थे और हम उन्हें रक्तदान करते थे। संजय गांधी ने पांच सूत्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की थी। आज की तारीख में काम हर कार्यकर्ता को काम करना होगा। बीजेपी का दूसरा नाम झूठ फरेब और धोखा है। पण्डित नेहरू ने सरदार सरोवर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाया और वहां पर उन लोगों के फोटो लगाए है। जिन्होंने कभी देश मे भला नहीं किया सिवाय महात्मा गांधी के इतिहास को गलत सिरे से लिखने की शुरुआत ये कर रहे है।
भाजपा नेताओं कि कार्यशैली पर उठाएं सवाल
सिरोही जिले के हर बूथ पर एनएसयूआई का सदस्य हो। राजनीति में कई हुई मेहनत व्यर्थ नहीं जाती है। लोढ़ा ने कहा कि पिछले एक साल में विधानसभा अध्यक्ष से नहीं मिला। लेकिन इस बार मिला और कहकर आया हूं की आप मंत्रियों व विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करें। मंत्रियों को आज यह भी नहीं पता कि हमारे क्या काम है और सरकार में हम क्या कार्य करवा सकते है। गौशाला में पेमेंट के लिए भाजपा के मंत्री ने अधिकारी से कहा तो अधिकारी ने मना कर दिया कि प्रमुख शासन सचिव कहेंगे तो करेंगे तो मंत्री जी बोले कि नौकरी करना भूला दूंगा। अब एक विभाग के मंत्री की ही उनके अधिकारी नहीं सुनते है तो फिर आम जनता के क्या काम होंगे। आगे लोढा ने सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने को कहा। इस दौरान कई कांग्रेसी मौजूद रहे।