Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 22 Oct, 2024 11:15 AM
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन के द्वारा खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा दिनांक 07 और 08 अगस्त 2024 को दो दिन तक फूड बिजनेस ऑपरेटर्स के रिकार्ड निरीक्षण करने पर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन संस्था ने रिकॉर्ड दर्ज कर वर्ल्ड...
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन के द्वारा खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा दिनांक 07 और 08 अगस्त 2024 को दो दिन तक फूड बिजनेस ऑपरेटर्स के रिकार्ड निरीक्षण करने पर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन संस्था ने रिकॉर्ड दर्ज कर वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र सौंपा है। पंकज ओझा अति आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर संपूर्ण राजस्थान में चलाए जा रहे अभियान "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान के तहत 07 और 08 अगस्त को दो दिन में विभाग के 97 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 2284 फूड ऑपरेटर्स का इन्स्पेक्शन किया गया था। जो कि एक रिकॉर्ड हैवर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन द्वारा इसे रिकार्ड बुक में शामिल कर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को प्रभाण पत्र सौप दिया है। विभाग के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ एवं आयुक्त इकबाल खान द्वारा इस पर हर्ष व्यक्त कर विभाग के सभी अधिकारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी गई है।