Delhi – Mumbai Expressway: उद्घाटन के 24 घंटों के बाद ही हादसे का शिकार हुआ एक्सप्रेस-वे

Edited By Afjal Khan, Updated: 13 Feb, 2023 06:57 PM

delhi mumbai expressway met with an accident only after 24 hours of inauguration

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के सोहना दौसा खंड का उद्घाटन किया था। इस बात को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि यहां एक दुर्घटना हो गई।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के सोहना दौसा खंड का उद्घाटन किया था। इस बात को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि यहां एक दुर्घटना हो गई। दरअसल भांडारेज के समीप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर जुगाड़ और कार के बीच हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसे दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उद्घाटन होने के 24 घंटों के भीतर ही दुर्घटना होने से अब हाईवे पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। 

वहीं दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की खूबियों की बात करें तो यह 3 एनिमल अंडरपास वाला एशिया का पहला एक्सप्रेस-वे है। साथ ही इस एक्सप्रेस वे पर प्रदूषण कम करने के लिए 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से राजस्थान के सात जिले कनेक्ट हो रहे हैं। इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा शामिल हैं। वहीं यह एक्सप्रेस वे दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को और ताकतवर बनाने का काम करेगा। साथ ही यहां मालगाड़ियों के लिए जो रास्ता बना है उसका 550 किलोमीटर से अधिक भाग राजस्थान में है। इससे राजस्थान सीधे गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाह से जुड़ेगा। जिससे राजस्थान में उद्योग लगाना और ज्यादा आसान हो जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!