भरतपुर फ्लावर शो में लोगों की उमड़ रही भीड़

Edited By Liza Chandel, Updated: 09 Feb, 2025 12:32 PM

crowd of people gathering in bharatpur flower show

हरित बृज सोसायटी भरतपुर द्वारा दूसरी बार फ्लावर्स शो का आयोजन किया गया, जिसमें 200 प्रजातियों के फूलों के पौधे और 10 हजार अन्य पौधे प्रदर्शित किए गए। इस शो में फूलों से बनाई गई विभिन्न कलाकृतियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। तीन दिवसीय इस शो...

हरित बृज सोसायटी भरतपुर द्वारा फ्लावर्स शो का भव्य आयोजन

हरित बृज सोसायटी भरतपुर द्वारा दूसरी बार फ्लावर्स शो का आयोजन किया गया, जिसमें 200 प्रजातियों के फूलों के पौधे और 10 हजार अन्य पौधे प्रदर्शित किए गए। इस शो में फूलों से बनाई गई विभिन्न कलाकृतियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। तीन दिवसीय इस शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस शो में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रखा गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना और उनसे जोड़ना है। हालांकि, प्रशासन द्वारा सोसायटी के लोगों को कोई सहयोग नहीं मिलने से नाराजगी भी जताई गई है।

शो के आयोजन की विशेषताएं

हरित बृज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक पाराशर ने बताया कि शो का आयोजन 8 फरवरी से 10 फरवरी तक शास्त्री पार्क में किया जा रहा है। पुष्प मेले में सैकड़ों प्रजातियों के हजारों पुष्प और पौधों का प्रदर्शन किया गया है। इनमें औषधीय पौधे, एयर प्यूरीफायर, सजावटी पौधे, फल-सब्जियों और मसालों के पौधे, धार्मिक महत्व के पौधे, दुर्लभ कैक्टस, स्क्यूलेंट और अडेनियम आदि शामिल हैं।

इसके अलावा, शो में सदस्यों द्वारा निर्मित ट्री गार्डन, टोपियारी, बायोएंजाइम, गुलाब, ऑर्गेनिक किचन गार्डनिंग, बोगनविला, एक्वेटिक पौधे और टेरेरियम की कार्यशालाएं भी आयोजित की गई हैं। इन गतिविधियों ने आगंतुकों को बेहद आकर्षित किया है।

नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने का प्रयास

इस शो में 9 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

  • 8 फरवरी को फूलों की रंगोली, ट्रे गार्डनिंग और बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता।

  • 9 फरवरी को स्टोन पेंटिंग, ऑन स्पॉट पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता।

  • 10 फरवरी को फ्लावर्स पॉट डेकोरेशन और टोपियारी प्रतियोगिता।

सोसायटी की सदस्य सुनीता कुशवाहा ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया, ताकि वे इस अनूठे शो का भ्रमण कर प्रकृति को नजदीक से समझ सकें। शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है।

आयोजन की तैयारियां और प्रशासन की भूमिका

फ्लावर्स शो के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने एक माह तक कड़ी मेहनत की। शो के लिए कई पौधे विभिन्न सदस्यों के घरों से लाए गए। संगठन मंत्री शील सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया, बल्कि आयोजन स्थल के लिए 15 हजार रुपये का किराया लिया गया। इससे आयोजकों में प्रशासन की उदासीनता को लेकर रोष व्याप्त है।

हरित बृज सोसायटी द्वारा आयोजित यह फ्लावर्स शो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अद्भुत अवसर प्रदान कर रहा है। जहां एक ओर यह शो पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल हो रहा है, वहीं प्रशासन की अनदेखी से आयोजकों में निराशा भी देखी जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में प्रशासन इस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित करने के लिए क्या कदम उठाता है।

 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!