खाजूवाला मामले पर बोले सीपी जोशी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे कोटा

Edited By Afjal Khan, Updated: 25 Jun, 2023 05:47 PM

cp joshi spoke on khajuwala case bjp state president cp joshi reached kota

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कोटा में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कोटा में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की। मीडिया से बातचीत में सीपी जोशी ने कहा कि नारी के स्वाभिमान और रक्षा का गौरवशाली इतिहास राजस्थान का रहा है पिछले साढे 4 सालों में राजस्थान में दुष्कर्म, महिलाओं पर अपराध, दलित अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। बीकानेर के खाजूवाला में हुई घटना के बारे में आज मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया कि जो पुलिस वाले थे। उस घर में कई बार महिलाओं को लाते थे। इससे ऐसा लगता है इस कांड में और भी कई लोग शामिल हैं इस मामले की बड़े स्तर पर जांच होनी चाहिए।सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री तो कहते हैं यह मर्दों का प्रदेश है। मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि 56 प्रतिशत बलात्कार की घटनाएं फर्जी है। जब सरकार के मुखिया व सत्ता का संचालन करने वाले लोग इस प्रकार की बातें करते हैं तो अपराधियों का कहीं ना कहीं मनोबल बढ़ता है। महिलाओं व बच्चियों पर अत्याचार करने वाले भेड़ियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता व जनप्रतिनिधियों ने वहां धरना दिया। उसके बाद मामला दर्ज हुआ और आगे की कार्रवाई हुई।महिलाओं व बच्चियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश भर में आंदोलन करेगी।2 जुलाई को कोटा में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की ओर से कोटा में एक सभा रखी गई है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी बुलाया गया है। 2 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल को सीपी जोशी टाल गए।इससे पहले उन्होंने प्रबुद्धजन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के पहले लोग कहते थे कि देश का कुछ नहीं हो सकता लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद बदलाव आया है। 2014 के बाद भारत की दुनिया में ताकत बढ़ी है।जो देश पहले वीजा नहीं देते थे। वह भारत के पीछे पीछे घूमते हैं। पहले 100 में से 15 रूपए आमजन तक पहुंचते थे। मोदी सरकार आने के बाद 100 के 100 रूपए सीधे आमजन तक पहुंच रहे है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!