कांग्रेस का दलित कार्ड: खड़गे और गहलोत पहुंचे एसएमएस अस्पताल, दलित इंजीनियर हर्षाधिपति के जाने हाल-चाल

Edited By Afjal Khan, Updated: 18 Nov, 2023 05:47 PM

congress s dalit card kharge and gehlot reach sms hospital

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचकर मारपीट के शिकार दलित इंजीनियर हर्षाधिपति के हाल-चाल जाने।

  • 20 महीने से अस्पताल में भर्ती हैं जयपुर डिस्कॉम के AEN हर्षाधिपति
  • बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके साथियों ने की थी मारपीट
  • गहलोत और खड़गे ने दलित वर्ग को दिया बड़ा सन्देश

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचकर मारपीट के शिकार दलित इंजीनियर हर्षाधिपति केहाल-चाल जाने। खड़गे और गहलोत ने कॉटेज वार्ड में भर्ती हर्षाधिपति के साथ काफी समय बिताया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके साथियों द्वारा मारपीट के बाद गतवर्ष मार्च से जयपुर डिस्कॉम के AEN हर्षाधिपति अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे हैं। इस मारपीट के विरोध में ही कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए इस बार बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट काट दिया था। हालांकि बाद में मलिंगा को भारतीय जनता पार्टी ने बाड़ी से अपना उम्मीदवार बनाया है। खड़गे ने कहा कि दलित वर्ग पर अत्याचार करने वाले विधायक को भाजपा का समर्थन देना और उम्मीदवार बनाना बेहद शर्मनाक है। देशभर का दलित वर्ग इसके लिए भाजपा को माफ नहीं करेगा। वहीं गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। चाहे दलित हो या कोई और वर्ग अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।

29 वर्षीय हर्षाधिपति का कहना है कि मलिंगा द्वारा मारपीट से उनके शरीर की सारी हडि्डयां टूट गई और उन्हें असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि वे लगभग 65 दिन आईसीयू में और पिछले 20 महीने अस्पताल में गुजार चुके हैं। न कोई त्योहार मनाया, न कोई खुशी। ऐसे में दलित वर्ग पर अत्याचार करने वाले गिर्राज सिंह मलिंगा को भाजपा द्वारा टिकट दिया जाना दुख का विषय है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!