Edited By Liza Chandel, Updated: 14 Feb, 2025 07:00 AM

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों को आज किसी भी कार्य में ज्यादा खुश होना हानिकारक साबित हो सकता है। आपको फिलहाल, अपने परिवार के स्वास्थ्य, बीमारी या अन्य किसी क्षति पर कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
टैरो राशिफल
नीतिका शर्मा
प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर एवं ज्योतिषाचार्या
श्री लक्ष्मीनारायण एस्ट्रो सॉल्यूशन
अजमेर
टैरो राशिफल 14 फरवरी 2025
मेष टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के लोगों को आज किसी भी कार्य में ज्यादा खुश होना हानिकारक साबित हो सकता है। आपको फिलहाल, अपने परिवार के स्वास्थ्य, बीमारी या अन्य किसी क्षति पर कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है।
वृषभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के कुछ लोगों के लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इतना ही नहीं इस अवधि में आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। साथ ही आपकी पढ़ाई लिखाई में भी अधिक रुचि देखने को मिलेगी।
मिथुन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही उत्तम साबित होने वाला है। संतान की तरफ से आज आपको कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है। आज किसी के साथ भी वाद विवाद करने से बचें। ऐसा करने से आपका मानसिक कष्ट बढ़ सकता है।
कर्क टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार, कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ नया शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, सभी पक्षों का सही से मूल्यांकन करें। उसके बाद ही आप कोई निर्णय करें।
सिंह टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के लोगों को आज बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं। सहनशक्ति से काम लें और कार्यक्षेत्र में दूसरों के सामने अपने को असहज महसूस न होने दें।
कन्या टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन भाग्य का भरपूर सहारा दिलाने वाला रहेगा। आज व्यापार और कार्यक्षेत्र दोनों में ही दिन आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है। पारिवारिक जिम्मेदारी आप अच्छे से निभाने में सफल रहेंगे।
तुला टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के अविवाहितों के लिए समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। आज आपके विवाह के योग बन रहे हैं। आपकी आज अपनों से भेट होगी। पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है।
वृश्चिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि आज वृश्चिक राशि के जातकों को व्यर्थ की भागदौड़ से बचने की जरूरत है। आपको सलाह है कि आज अपना मानसिक संतुलन बनाकर रखें। आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा मजबूत होगी। साथ ही आपको सलाह है कि दिखावे से दूर रहें।
धनु टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन आर्थिक स्थिति के मामले में वृद्धि और रुके कार्यों में प्रगति होगी। साथ ही स्वास्थ्य के मामले में दिन अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है। आज वाहन का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें।
मकर टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोगों को आज कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आज आपके सभी रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी। लेकिन, आपको सक्रिय रहना जरूरी है।
कुंभ टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातक आज काफी ज्यादा आक्रामक रहने वाले हैं। साथ ही आपके इरादे बहुत स्पष्ट रहेंगे जिसकी वजह से आप कार्यस्थल और घर पर सभी काम सही तरीके से कर पाएंगे।
मीन टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के जातकों की आज किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। साथ ही आपका मनोबल भी मजबूत रहेगा। साथ ही आपको अपना रुका धन मिलेगा। समाज में सम्मान मिलेगा। व्यापार में नई योजनाओं के शुभारंभ की संभावना है