अलवर में सुधीर चौधरी ने संभाला एसपी का पदभार, अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त रुख

Edited By Raunak Pareek, Updated: 24 Jul, 2025 04:22 PM

alwar sp sudhir chaudhary takes charge law order priority

अलवर जिले के नए एसपी सुधीर चौधरी ने पदभार संभालते ही अपराध नियंत्रण और पारदर्शी पुलिसिंग पर जोर दिया। साइबर क्राइम रोकथाम और जनहित में तत्पर पुलिस बल की तैयारी पर भी चर्चा की।

अलवर जिले में कानून-व्यवस्था को नई दिशा देने के उद्देश्य से नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बुधवार को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसमें जिले के सभी थानाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पदभार संभालते ही एसपी चौधरी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में बढ़ते अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

चौधरी ने बताया कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए एक्सपर्ट प्लानिंग तैयार की जा रही है, जिसमें आमजन को जागरूक करने और पुलिस बल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में काम होगा। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने और आम लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया।

एसपी ने पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य और मनोबल पर भी ध्यान केंद्रित करने की बात कही। उनका मानना है कि एक स्वस्थ पुलिस बल ही जिले को अपराधमुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जिलेवासियों को उनसे बेहतर कानून व्यवस्था और जवाबदेही की उम्मीदें हैं, और उनके पूर्व अनुभव तथा सक्रिय कार्यशैली के आधार पर अलवर पुलिस के लिए एक नई सकारात्मक शुरुआत मानी जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!