विजयनगर में सर्व समाज ने किया बंद का आह्वान

Edited By Liza Chandel, Updated: 21 Feb, 2025 12:20 PM

all society called for bandh in vijaynagar

अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई न होने को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया है। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के...

विजयनगर में नाबालिग छात्राओं के शोषण मामले में विरोध तेज
 

अजमेर के बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुए शारीरिक शोषण के मामले में उचित कार्रवाई न होने को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर सर्व समाज संघर्ष समिति ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया है। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के लोग एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बनाएंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

बंद को सफल बनाने के लिए सर्व समाज के लोगों ने व्यापक अपील की है। सुबह 8:00 बजे तेजा चौक पर लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। समिति ने जनता से आंदोलन में सहयोग देने की अपील की थी। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने और पीड़िताओं को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने की मांग की। इस गंभीर मामले को देखते हुए डीआईजी अजमेर रेंज ने केस ऑफिसर स्कीम के तहत 7 दिन में चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं।

पूरा मामला क्या है?

अजमेर के बिजयनगर इलाके में एक पिता ने आरोप लगाया कि कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ब्लैकमेल किया और उसका शारीरिक शोषण किया। 17 फरवरी को इस मामले को लेकर पीड़ित लड़कियों के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कैसे दिया जाता था झांसा?

पीड़िता के पिता का आरोप है कि कुछ युवक उसकी बेटी और उसकी सहेलियों को मोबाइल फोन देकर बहला-फुसला रहे थे। वे अक्सर लड़कियों को होटल, रेस्टोरेंट और कैफे में बुलाते थे और वहां उनकी तस्वीरें व वीडियो बनाते थे। पिता के अनुसार, आरोपी उसकी बेटी पर अपने दोस्तों से मिलने का दबाव बना रहे थे और कथित रूप से 'धर्म परिवर्तन' के लिए भी मजबूर कर रहे थे। जब लड़की ने उनकी बात मानने से इनकार किया, तो वे उसे ब्लैकमेल करने लगे।

और ये भी पढ़े

    पुलिस की कार्रवाई

    पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर बिजयनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। SHO करण सिंह खंगारोत ने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!