Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 15 Oct, 2025 08:25 PM

जयपुर । डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामनसिटी में घटित रमेश रूलानिया हत्याकांड के संदर्भ में राजस्थान पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
जयपुर । डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामनसिटी में घटित रमेश रूलानिया हत्याकांड के संदर्भ में राजस्थान पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा दिनेश एमएन ने इस मामले के चार प्रमुख वांछित अभियुक्तों की सूचना या गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने पर देय इनाम की राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
एडीजी एमएन ने बताया कि अब प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह वृद्धि एसपी डीडवाना-कुचामन द्वारा पूर्व में घोषित ₹25,000/- की राशि को निरस्त करते हुए की गई है। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान का होगा।
दर्ज प्रकरण एवं वांछित अभियुक्त
ये चारों व्यक्ति पुलिस थाना कुचामन शहर में प्रकरण संख्या 371/2025 के अंतर्गत धारा 103 (1), 61 (2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) तथा 3/25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित हैं और वर्तमान में अपनी उपस्थिति छुपाते हुए फरार चल रहे हैं। फरार अभियुक्तों में गणपत गुर्जर पुत्र भंवरलाल निवासी बोरावड़ थाना मकराना, धर्मेन्द्र गुर्जर पुत्र देवराज गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी देवनारायण मंदिर के पास, अजमेर, जुब्बेर अहमद पुत्र यूसुफ निवासी बोरावड़ थाना मकराना और महेश गुर्जर पुत्र पन्नाराम निवासी काला डूगरी बोरावड़ मकराना शामिल हैं। पुलिस द्वारा संभावित स्थानों पर गहन तलाशी के बावजूद भी इन अभियुक्तों का कोई पता नहीं चल पाया है।
घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण
यह संगीन अपराध 07 अक्टूबर 2025 को प्रातः लगभग 5:30 बजे कुचामनसिटी के एक जिम में घटित हुआ था। शिकायतकर्ता चैनाराम ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उनके जीजा रमेश रूलानिया जब जिम कर रहे थे तभी एक नकाबपोश व्यक्ति ने प्रवेश कर उन पर गोली चलाई। फायरिंग के पश्चात् हमलावर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जैसे वाहन में बैठकर फरार हो गया। घायल रमेश रूलानिया की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।