Edited By Kailash Singh, Updated: 12 Aug, 2025 04:15 PM

कोटा में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से शहर वासियों को बचाने और स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी कर उनको सुरक्षित स्थानों पर रखने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोटा जिला प्रशासन को ज्ञापन...
कोटा। कोटा में स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से शहर वासियों को बचाने और स्ट्रीट डॉग्स की नसबंदी कर उनको सुरक्षित स्थानों पर रखने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोटा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। नायक ने बताया कि स्मार्ट सिटी कोटा शहर में स्ट्रीट्स डॉग्स द्वारा बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों को काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिससे जानलेवा रेबीज बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है। नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 249 के अनुसार शहर को आवारा श्वानों से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी नगर निकाय की होती है परंतु नगर निगम से इस कार्य हेतु अनुबंधित फर्म कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करके महज लीपापोती कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में स्ट्रीट्स डॉग्स की नसबंदी कर स्थाई रूप से शेल्टर होम में रखने के आदेश दिए है। ऐसे में कोटा शहर में भी स्ट्रीट्स डॉग्स को पकड़ने की प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उनकी नसंबंदी करके स्थाई रूप से सरकारी शेल्टर होम में रखा जाए जिससे स्ट्रीट्स का जीवन भी प्रभावित नहीं होगा साथ ही नागरिकों को भी स्ट्रीट्स डॉग्स द्वारा काटने आदि समस्याओं से निजात मिलेगी।