10 हजार परिवारों के लिए केडीए लॉन्च करेगा अफॉर्डेबल आवासीय योजना

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 28 Apr, 2025 08:31 PM

affordable housing scheme

कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में शहर में प्रस्तावित विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बिरला ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्धता के साथ इन्हें पूरा करें।

कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में शहर में प्रस्तावित विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बिरला ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्धता के साथ इन्हें पूरा करें। उन्होंने केडीए अधिकारियों को कहा कि वे आवासहीन परिवारों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंह योजना की कार्ययोजना बनाएं। पहले चरण में 10 हजार परिवारों के लिए सर्व सुविधा युक्त मकान तैयार किए जाएं।  स्पीकर बिरला ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से सम्बन्धित कार्य ,स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाले संविधान पार्क,स्पोर्ट सेंटर, कोटा ऑडिटोरियम, एयरोसिटी आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने चम्बल में गिरने वाले नालों का सर्वे कर एक्सपर्ट्स व सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। 


बिरला ने मेडिकल कॉलेज में बजट घोषणा और विभिन्न मदों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इन कार्यों को जल्द पूरा किया जाए ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इसके अलावा चम्बल गार्डन और भीतरीया कुंड के सौंदर्यकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। बिरला ने स्मार्ट सड़क प्रोजेक्ट, वॉटर स्पोर्ट्स,मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर,रामाश्रय प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि राज्य और केंद्र स्तर पर कोई प्रकरण लंबित हो तो संबंधित अधिकारी से समन्वय करते हुए कार्यों को गति दी जाए। 

25 लाख पौधरोपण का लक्ष्य  
स्पीकर बिरला ने निगम अधिकारियों को कहा कि मॉनसून से पहले वृहद पौधारोपण की तैयारिया पूरी हो। इसके लिए शहर की हर सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिए जाए। बिरला राज्य सरकार के कोटा में 22 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को बढाकर 25 लाख करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कहा कि जिले में संचालित सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ हों। सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के कार्य बारिश से पहले पूरे हों।  

बजट घोषणाओं की हो मॉनिटरिंग
बिरला ने कहा कि राज्य बजट घोषणाओं के तहत सड़क, पानी, सिंचाई सहित शामिल सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि कार्य समयबद्धता से पूरे हों और आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। बैठक में संयुक्त सचिव लोकसभा सचिवालय गौरव गोयल, संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Delhi Capitals

      Kolkata Knight Riders

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!