चंबल नदी पर बनेगा 256 करोड़ का थ्री-लेन हाई लेवल ब्रिज

Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Jan, 2026 02:04 PM

256 crore three lane high level bridge to be built over chambal river in kota

कोटा। कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में चंबल नदी पर एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। गोठड़ा गांव के पास 256 करोड़ रुपये की लागत से तीन लेन का हाई लेवल ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे कोटा और बूंदी जिलों के बीच सीधा और मजबूत संपर्क...

कोटा। कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में चंबल नदी पर एक बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई है। गोठड़ा गांव के पास 256 करोड़ रुपये की लागत से तीन लेन का हाई लेवल ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे कोटा और बूंदी जिलों के बीच सीधा और मजबूत संपर्क स्थापित होगा। यह पुल कोटा जिले के चंबल ढीबरी क्षेत्र से बूंदी जिले के चांणदा खुर्द को जोड़ेगा।

 

इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की स्थायी समिति से मंजूरी मिल चुकी है। पुल चंबल-घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में इंद्रगढ़-ललितपुर स्टेट हाईवे-120 पर बनेगा। वन विभाग की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यह परियोजना पिछले चार वर्षों से अटकी हुई थी, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप के बाद इसे पर्यावरणीय स्वीकृति मिली।

 

और ये भी पढ़े

    लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है और भूमि अवाप्ति से संबंधित गजट अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार भूमि अधिग्रहण के लिए आवश्यक राशि संबंधित एसडीएम को ट्रांसफर कर दी गई है। इटावा क्षेत्र में 3.95 हेक्टेयर और सवाई माधोपुर के खंडार क्षेत्र में 2.55 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जा रही है, जिसमें करीब 25 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

     

    यह इटावा क्षेत्र का पहला तीन लेन वाला पुल होगा। इसके बनने से न केवल कोटा और बूंदी, बल्कि बारां जिले को भी बड़ा फायदा मिलेगा। पीपल्दा, इटावा और बारां क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले यात्री अब आसानी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे। लाखेरी और इंद्रगढ़ के पास बने इंटरचेंज तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा।

     

    इसके अलावा जयपुर जाने वाले यात्रियों को भी एक नया और सीधा वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। बूंदी जिले के लाखेरी और इंद्रगढ़ क्षेत्र के लोगों के लिए कोटा आना काफी सुगम हो जाएगा।

     

    अधिशासी अभियंता हेमराज चौधरी ने बताया कि भूमि अवाप्ति से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह पुल हाड़ौती क्षेत्र के लिए विकास की नई रफ्तार लेकर आएगा।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!