Edited By Anil Jangid, Updated: 29 Dec, 2025 01:01 PM

करौली। करौली जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है। यहां पर रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
करौली। करौली जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है। यहां पर रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
हिंडौन–करौली सड़क मार्ग पर कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई वाहन बेहद धीमी गति से चलते दिखाई दिए, जबकि कुछ वाहन चालकों ने सुरक्षा के मद्देनज़र अपने वाहन पेट्रोल पंपों पर खड़े कर दिए। रोडवेज बसों और निजी वाहनों को भी विशेष सावधानी बरतनी पड़ी।
कोहरे के चलते हेडलाइट और फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। वहीं कई स्थानों पर सड़क पर फिसलन की स्थिति बनी रही, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। तेज सर्दी के कारण आमजन जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। सुबह-शाम सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी।
स्थानीय प्रशासन एवं यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। अत्यंत आवश्यक होने पर ही सफर करें, वाहन की गति नियंत्रित रखें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।