करौली में “नमो युवा रन” का आयोजन, युवाओं ने लिया नशा मुक्त जीवन का संकल्प

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 21 Sep, 2025 05:16 PM

namo yuva run organized in karauli

करौली। जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत रविवार को त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से “नमो युवा रन फॉर नशामुक्त भारत” का आयोजन किया गया।

करौली। जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत फिट इंडिया और खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत रविवार को त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से “नमो युवा रन फॉर नशामुक्त भारत” का आयोजन किया गया। इस दौड़ को विधायक दर्शन सिंह गुर्जर और एडीएम हेमराज परिडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, छात्र, स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मी और आमजन शामिल हुए। रन का रूट त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से शुरू होकर अजय होटल चौराहा, गुलाब बाग, हाथी घटा, पुरानी कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक गया।

विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सेवा भाव को मजबूत किया जा सकता है। वहीं एडीएम हेमराज परिडवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं में फिटनेस और अनुशासन की भावना पैदा करते हैं, बल्कि समाज को एकता का संदेश भी देते हैं।

रन के दौरान प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वस्थ भारत” की परिकल्पना को साकार करने के लिए नशा मुक्त रहने का संकल्प लिया। पूरे मार्ग पर परिवहन विभाग और पुलिसकर्मी मौजूद रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवाड़ी, जिला खेल अधिकारी रमेश गुप्ता, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार मीणा, अन्य अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, युवा और आमजन उपस्थित रहे। इस आयोजन ने करौली के युवाओं में स्वास्थ्य, जागरूकता और नशा मुक्त जीवन के प्रति संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!