जीएसटी रिफॉर्म्स से तीन-तीन दिवाली! शेखावत का विपक्ष और जोजरी नदी पर तंज

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 Sep, 2025 08:29 PM

three diwalis due to gst reforms

जोधपुर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा दी थी।

जोधपुर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष के कुछ लोगों ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स की संज्ञा दी थी। वो ऐलान करते थे कि जब कभी उनकी सरकार आएगी (हालांकि, आएगी नहीं), तब वो इस टैक्स को समाप्त कर देंगे। अब जब जीएसटी में रिफॉर्म्स हुए हैं, तब विपक्ष के यही लोग इन रिफॉर्म्स का श्रेय लेने की होड़ करते हुए दिखाई देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए शेखावत ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स के चलते आवश्यक और सामान्य मानवीय के उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी। 

मंगलवार को सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने विस्तार से जीएसटी रिफॉर्म्स की पत्रकारों को जानकारी दी। शेखावत ने कहा कि जब जीएसटी कानून वर्ष 2017 में लागू हुआ था, उस समय के पहले तीन माह का हर माह का औसत टैक्स कलेक्शन देश में 60 से 70 हजार करोड रुपए के बीच में होता था। आज वह दो लाख करोड़ रुपए प्रति माह तक पहुंच गया है। राज्यों का टैक्स रेवेन्यू कम होने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सभी राज्यों को कहा है कि जिस राज्य का टैक्स रेवेन्यू अगर काम होगा तो भारत सरकार उसकी भरपाई करेगी। पेट्रोलियम पदार्थों पर जीएसटी लागू करने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि सभी राज्य सहमत होंगे तो निश्चित रूप से इस दिशा में कदम उठाया जाएगा। उन्होंने राजस्थान में उज्जवला गैस सिलेंडरों पर अतिरिक्त छूट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा की।

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीन से कहा था कि इस बार देश दो दिवाली मनाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि टैक्स रिफॉर्म्स के बाद जिस तरह की राहत मिली है, देश तीन-तीन दिवाली मना रहा है। एक दिवाली अभी से चालू हो गई है, कार के शोरूम्स के बाहर मैंने लिखा देखा है,'दिवाली से पहले दिवाली', दूसरी दिवाली नवरात्रि के समय, जब लोग फिर खरीदारी करेंगे, तब होगी और फिर दिवाली के समय में तीसरी बार दिवाली देश मनाएगा।

कांग्रेस ने एजेंसियों का दुरुपयोग किया
वर्ष 2020 में राजस्थान सरकार गिराने के आरोपों पर कोर्ट के आए निर्णय पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कोर्ट ने एसीबी और सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी आंतरिक कलह और हार के बदले की भावना से निर्दोष लोगों पर झूठे राष्ट्रद्रोह के मुकदमे दर्ज करवाए। जनता ने इसका जवाब दे दिया है और सच की जीत हुई है। शेखावत ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार और उसकी लीडरशिप का चाल, चरित्र और चेहरा एक बार फिर लोगों के सामने उजागर हुआ है। कांग्रेस ने कानून का गला घोट संवैधानिक व्यवस्था और जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया।

बेटे की हार का बदला लेने के लिए जोजरी नदी के प्रोजेक्ट रोके 
जोजरी नदी के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लिए गए संज्ञान पर शेखावत ने कहा कि जोजरी दुनिया की अन्य नदियों की तरह नहीं है। यह जोधपुर से शुरू होकर 27-28 किलोमीटर तक पानी ले जाती है और समाप्त हो जाती है। पहले इसमें केवल बरसात का पानी जाता था, तब यह किसानों की खुशहाली का कारण थी, लेकिन अब इसमें शहर और उद्योगों का गंदा पानी बह रहा है। उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री था, तब वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस विषय पर कई पत्र लिखे, लेकिन अपने बेटे की हार का बदला लेने की वजह से प्रोजेक्ट को रोक दिया। शेखावत ने कहा कि जल, क्योंकि राज्य का विषय है, इसलिए प्रत्यक्ष रूप से भारत सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती थी। उन्होंने बताया कि भजनलाल शर्मा सरकार ने आते ही एनआरडीसी का प्रोजेक्ट तैयार कर फंड जारी कर दिया है। अब नदी की सफाई और स्लज हटाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं इतना कहना चाहता हूं कि हमारा संकल्प था और आज भी हम संकल्प के साथ में खड़े हैं, जोजरी के प्रदूषण की समस्या समाधान करके छोड़ेंगे। शेखावत ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग प्रोजेक्ट रोक रहे थे। वही आज नदी किनारे सद्बुद्धि यज्ञ कर रहे हैं, लेकिन जनता ही बार-बार उन्हें सद्बुद्धि देती रहेगी।

देशभर में पेंटिंग प्रतियोगिताएं होंगी
शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि) तक 15 दिन का सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की इस महान संस्कृति में सेवा का भाव भारतीयों के डीएनए में है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भी देश भर में पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता कराएगा। जोधपुर समेत देशभर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित होंगे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!