घातक बीमारी की गिरफ्त में आसाराम: अब 12 अगस्त तक अंतरिम जमानत

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Jul, 2025 04:36 PM

rape convict asaram gets interim bail till august 12

86 साल के आसाराम, जो जोधपुर दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, एक बार फिर अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को उनकी अंतरिम जमानत की अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक...

86 साल के आसाराम, जो जोधपुर दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, एक बार फिर अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को उनकी अंतरिम जमानत की अवधि 12 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक जमानत दी थी, जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने पहले 9 जुलाई और अब 12 अगस्त तक आगे बढ़ाया है।

6 महीने की मांग, 3 महीने की मंजूरी
आसाराम ने गुजरात हाईकोर्ट में इलाज के लिए 6 महीने की स्थाई जमानत की अर्जी दी थी। लेकिन कोर्ट ने केवल 3 महीने की ही राहत दी। चूंकि आसाराम जोधपुर केस में भी दोषी हैं, इसलिए उन्हें राजस्थान हाईकोर्ट से भी अनुमति लेनी पड़ी। दोनों राज्यों की अदालतों से मंजूरी मिलने के बाद ही वे सुरक्षा के साथ इलाज के लिए रवाना हुए।

कौन-सी बीमारी है आसाराम को?
जोधपुर AIIMS की रिपोर्ट के मुताबिक, आसाराम को कोरोनरी आर्टरी डिजीज है, जिससे उनकी स्थिति "हाई रिस्क" श्रेणी में आती है। उनके शरीर की धमनियों में रुकावट है, जिससे दिल तक रक्त का प्रवाह प्रभावित होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें:

विशेष नर्सिंग देखभाल

और ये भी पढ़े

    करीबी निगरानी एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और नेफ्रोलॉजिस्ट से नियमित काउंसलिंग की ज़रूरत है।

    "स्थिति घातक है" – वकील का दावा
    आसाराम के वकील ने अदालत में तर्क दिया कि उनके मुवक्किल की मेडिकल स्थिति "घातक" हो चुकी है। सभी विशेषज्ञों की राय में बीमारी बेहद गंभीर है। वकील ने कहा कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और यदि समय पर इलाज नहीं मिला तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। 

    क्या लौट पाएंगे जेल? या अब इलाज की आड़ में लंबी राहत?
    सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह अंतरिम जमानत आगे भी बढ़ती रहेगी? क्या आसाराम की बीमारी इलाज की आड़ बन रही है? यह तय करना अदालतों का काम है, लेकिन फिलहाल वो 12 अगस्त तक जेल से बाहर हैं।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!