Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Aug, 2025 12:48 PM

गुजरात और राजस्थान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रेप के दोषी 86 वर्षीय आसाराम को एक बार फिर राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी ओर से 8 अगस्त को दायर अपील पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट भी...
जोधपुर । गुजरात और राजस्थान में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रेप के दोषी 86 वर्षीय आसाराम को एक बार फिर राहत मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट ने उनकी ओर से 8 अगस्त को दायर अपील पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट भी इसी आधार पर उनकी जमानत की अवधि बढ़ा चुका है।
आसाराम के वकील ने अदालत में हाल की मेडिकल रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया गया कि उनका ‘ट्रोपोनिन लेवल’ काफी अधिक है, जो हृदय रोग के लिए गंभीर संकेत है। वर्तमान में वह इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं और हालत क्रिटिकल बताई जा रही है।
राजस्थान हाईकोर्ट के जज दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर ने उनकी सेहत की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल गठित करने को कहा है, जिसमें दो हृदय रोग विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। यह टीम आसाराम की सभी बीमारियों की जांच करेगी, खास तौर पर उनके दिल से जुड़ी समस्याओं पर फोकस करते हुए। जांच पूरी होने के बाद पैनल अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगा।