Edited By Anil Jangid, Updated: 04 Jan, 2026 04:06 PM

जोधपुर। जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत कर समाज की प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया। समारोह के दौरान समाज के उन होनहार प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया,...
जोधपुर। जोधपुर में मारवाड़ राजपूत सभा की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत कर समाज की प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया। समारोह के दौरान समाज के उन होनहार प्रतिभावानों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, प्रशासन, खेल, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सम्मानित प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह और माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाहों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक सराहनीय और प्रेरणादायी पहल है। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से गहराई से जुड़ा हुआ है और मारवाड़ राजपूत सभा सामाजिक सरोकारों को मजबूती से निभा रही है।
उन्होंने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी समान अवसर मिलने चाहिए। यदि बेटियों को अधिक अवसर दिए जाएं तो वे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर से उनका पारिवारिक जुड़ाव है, इसलिए यहां आकर उन्हें अपनापन महसूस होता है।
उन्होंने समाज से एकजुट होकर आगे बढ़ने और प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है, जिनका लाभ लगातार आमजन तक पहुंच रहा है।
कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, विधायक हमीर सिंह भायल, बिहार से विधायक चेतन आनंद, पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, पूर्व मंत्री शंभू सिंह खेतासर, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, करण सिंह उचियारडा, 1008 महंत सत्यम गिरी महाराज, अजमेर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु वीरेंद्र सिंह जैतावत, भैरून्दा प्रधान जसवंत सिंह जी, रतन सिंह बाखासर, मेघराज सिंह, कुंभसिंह पातावत, मारवाड़ राजपूत सभा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रुणकिया, महासचिव के.वी. सिंह चांदख, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उदावत कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज बंधु उपस्थित रहे।