Edited By Kailash Singh, Updated: 19 Sep, 2025 01:31 PM

जोधपुर में कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष सलीम खान के विवादित बयान ने राजनीति गरमा दी है। उन्होंने संघ पर निशाना साधते हुए ‘संघ जैसा कमीनापन’ लाने की बात कही। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साझा कर अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला। शेखावत...
अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर के कांग्रेस जिला अध्यक्ष का विवादित बयान सामने आया है, इस बयान को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है, दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चाइना गेट फिल्म तो आपको याद ही होगी, जिसमें विलन कहता है कि मेरा जैसा कमीनापन कैसे लाओगे तो संघ जैसा कमीनापन हमें लाना पड़ेगा,तभी हम उनसे निपट पाएंगे, वहीं अपने बयान के आखिरी में भी कहते हैं कि हम ऐसा कमीनापन तो नहीं ला सकते लेकिन हमें सजग रहने की आवश्यकता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस वीडियो को साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की कथित “मोहब्बत की दुकान” और अशोक गहलोत की “राजनीति” का सच सामने है। जोधपुर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष की गालीगलौज वाली भाषा हम भाजपा कार्यकर्ताओं के माता-पिता और परिवार पर अति निंदनीय, शर्मनाक और अस्वीकार्य है। लगातार हार और अपनी ही पार्टी में अकेला पड़ने की खीझ में गहलोत जी आजकल अपने ख़ास लोगों को यही असभ्यता सीखा रहे हैं। वे जानबूझकर हमारे परिवार को निशाना बना रहे हैं। इस तरह की भाषा से हमारे परिजन अपमान महसूस करते हैं। उनके मन में आता है कि दलगत राजनीति में उन्हें क्यों बेइज्जत किया जा रहा है? । पूरे देश में दिख रहा है कि आजकल अपशब्द और अपमान ही कांग्रेस की राजनीति का हथियार है। भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार का यह अपमान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।