लूणी में 104.15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बोलीं – “यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी है”

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 30 Sep, 2025 07:23 PM

foundation stone laid for development works worth rs 104 15 crore in luni

जोधपुर, लूणी | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जोधपुर जिले की लूणी विधानसभा क्षेत्र के सालावास ग्राम पंचायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

जोधपुर, लूणी | उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जोधपुर जिले की लूणी विधानसभा क्षेत्र के सालावास ग्राम पंचायत में सार्वजनिक निर्माण विभाग के तहत होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे और सभी ने इन विकास योजनाओं के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि, “हमारी डबल इंजन की सरकार विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। आज लूणी क्षेत्र में 104.15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बोरानाड़ा-सालावास, बासनी सर-धुन्धाडा-जिला सीमा तक तथा गुढ़ा-भाण्डूकलां, मोगडा-सालावास-नन्दवान-हिरखेड़ा सड़कों का शिलान्यास किया गया है, और आने वाले दिनों में 400 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर लाई जा रही हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “विकसित भारत” के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, “यह तो केवल ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। हमारी सरकार के आधे कार्यकाल में ही सड़क, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास हुआ है।”

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े का भी ज़िक्र किया और बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनसेवा को प्राथमिकता दी जा रही है तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से आम जन को राहत मिली है और महंगाई में भी कमी देखी जा रही है। दिया कुमारी ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाएं और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाएं।

इस अवसर पर संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल,विधायक अतुल भंसाली , विधायक अरुण चौधरी , विधायक हमीर सिंह भायल, जसवंत सिंह विश्नोई , त्रिभुवन सिंह भाटी, राजेंद्र पालीवाल , वाटिका राजपुरोहित, गोविन्दराम भील सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!