Edited By Kailash Singh, Updated: 17 Aug, 2025 04:50 PM

जोधपुर । आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर पहुंचे आज जोधपुर से डोली गांव में आयोजित जोजरी नदी बचाओ आंदोलन में भाग लेंगे । इससे पहले उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की ओर कहा की लंबे समय से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टीम...
जोजरी नदी बचाओ आंदोलन में बेनीवाल का ऐलान – अब आर-पार की लड़ाई!"
जोधपुर आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर पहुंचे आज जोधपुर से डोली गांव में आयोजित जोजरी नदी बचाओ आंदोलन में भाग लेंगे । इससे पहले उन्होंने जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात की ओर कहा की लंबे समय से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की टीम जोजरी नदी में हो रहे प्रदूषण को लेकर आंदोलन कर रहे है । इस जोजरी में फैक्ट्री का गंदा पानी आने से दूषित हो रही है उसे वहां के आसपास के गांव में बुरी स्थिति हो चुकी है ।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान का नौजवान अब लड़ना चाहता है दोनों पार्टियों से अब ऊब चुके हैं । अभी चुनाव में समय है हम जोजरी नदी का अस्तित्व बचाना चाहते हैं । और इसी को लेकर हम प्रमुखता से इस मांग को लेकर चल रहे हैं । आज हमारा आर पार की लड़ाई होगी । सारी चीज धरना स्थल पर ही साफ होगी । वहीं डीपीआर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा डीपीआर बनती रहती है पर बनने से कुछ नहीं होता कल को मुखिया बदल जाए तो डीपीआर धरी रह जाती है
वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी SI का मुद्दा उठाया अभी कहीं बड़े मगरमच्छ पकड़ने बाकी है SI भर्त की लगातार हम जांच की मांग कर रहे हैं और यह बहुत बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है ।उन्होंने कहा कि नौजवानों का मुद्दा है । हम अग्नि वीर को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं ।
वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा कि वह तो सफाई देते रहेंगे लोग गीता पर हाथ रखकर कसम खाते हैं और में कहता हूं निश्चित रूप से वोट चोरी होती है मैं अभी इस मे डीप मे गया नही वोट इंडिया एयरलाइंस के लोग घेराव कर रहे थे । हम नहीं जा पाए हम राजस्थान के अलावा बाहर हम इंडियन एयरलाइंस के साथ हैं । वहां लोकसभा के बाहर सांसद जब प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्होंने उन सांसदों को गिरफ्तार कर दिया कांग्रेस इंदिरा गांधी के समय इमरजेंसी लगी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरजेंसी लगा रहे हैं वोट चोरी निश्चित रूप से हो रही है इसमें कोई दो राह नहीं है
वही उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ को हटाया धनखड़ अभी चुप है तो हम क्यों बोले अगर जगदीप धनखड़ बोलते हैं तो हम सड़के जाम कर देंगे । पता नहीं जगदीश धनकर कहां है क्या कारण था देश यह जानना चाहता है क्योंकि पहली बार किसी उपराष्ट्रपति को बीच में हटाया गया हम चाहते हैं कि उपराष्ट्रपति अपने मुंह से सब कुछ बताएं और कारण क्या था और वह भी कुछ ज्यादा ही कर रहे थे अगर दर के हटाया तो देश के किस उनके साथ है हम एक दो महीने देख रहे हैं 7 दिन का नोटिस और दे देंगे कि बताओ और 4 6 महीने बाद अगर जगदीश धनखड़ बनाएं बताएंगे तो हम उनके साथ नहीं है
वही एक बार फिर ओसिया के विधायक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे लोगों की बेजती होती रहती है और हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे ओसियां विधायक के साथ जो हुआ है वह गलत है। मेरा तो मना है कि भेराराम को एयरपोर्ट जाना ही नहीं था वह कौन सा सम्मान समारोह हो रहा था यह तो बेजती करने के लिए तैयार बैठे हैं
वही वोट चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो भजनलाल जी ने क्या हालतनामा दिया है वह भी हम मंगवा रहे हैं मुख्यमंत्री की भी दूसरी जाति निकल सकती है उन्होंने जाति नहीं लिखी शर्मा लिखा है और शर्मा जाति नहीं होती है हम हलफनामा चेक करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और असलियत सामने लाएंगे