अब वन्यजीवों को ले सकते हैं गोद, माचिया बायोलॉजिकल पार्क की अनोखी पहल

Edited By Anil Jangid, Updated: 22 Jan, 2026 03:08 PM

adopt a wild animal machia biological park launches unique conservation

जोधपुर: जोधपुर के 'माचिया बायोलॉजिकल पार्क' से एक बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक खबर सामने आ रही है। अगर आप वन्यजीवों से प्रेम करते हैं और प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है। प्रदेश सरकार और वन विभाग...

जोधपुर: जोधपुर के 'माचिया बायोलॉजिकल पार्क' से एक बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक खबर सामने आ रही है। अगर आप वन्यजीवों से प्रेम करते हैं और प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो अब आपके पास एक सुनहरा मौका है। प्रदेश सरकार और वन विभाग ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत आप माचिया पार्क के खूंखार तेंदुए से लेकर चंचल हिरणों तक को 'गोद' ले सकते हैं।

 

वन्यजीव संरक्षण को जनभागीदारी से जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। अब कोई भी आम नागरिक या संस्था पार्क के तेंदुए, भालू, हिरण, और अन्य वन्यजीवों को गोद ले सकेगी।

गोद लेने वाले व्यक्ति को उस वन्यजीव के खाने-पीने और इलाज पर होने वाला वार्षिक खर्च वहन करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया वन विभाग की कड़ी निगरानी में संपन्न होगी। वहीं, वन्यजीव को गोद लेने वाले व्यक्ति या संस्था के सम्मान में पार्क परिसर में एक विशेष जानकारी बोर्ड लगाया जाएगा, ताकि आने वाले पर्यटकों को उनके इस नेक कार्य के बारे में पता चल सके।

और ये भी पढ़े

    इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। यदि आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप रेंजर करण सिंह से सीधे संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने इसके लिए मोबाइल नंबर 9829314016 जारी किया है।

     

    यह पहल न केवल वन्यजीवों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि समाज में बेजुबान जानवरों के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ाएगी। जोधपुर की जनता हमेशा से जीव-जंतुओं के संरक्षण के लिए जानी जाती रही है, और उम्मीद है कि इस अभियान को भी भरपूर समर्थन मिलेगा।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!