Edited By Kailash Singh, Updated: 10 Aug, 2025 05:02 PM

राजस्थान में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर में आयोजित होगा और इसके साथ ही जोधपुर देश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। शहर 15 अगस्त को देश के पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ड्रोन शो का गवाह बनेगा, जिसमें एक साथ 550 ड्रोन आसमान...
जोधपुर। राजस्थान में इस बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह जोधपुर में आयोजित होगा और इसके साथ ही जोधपुर देश के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। शहर 15 अगस्त को देश के पहले ‘ऑपरेशन सिंधूर’ ड्रोन शो का गवाह बनेगा, जिसमें एक साथ 550 ड्रोन आसमान में उड़ान भरेंगे। ड्रोन शो का आयोजन स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को मेहरानगढ़ किले में होने वाले ‘एट होम’ कार्यक्रम के बाद किया जाएगा। यह शो ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित होगा। मेहरानगढ़ किले के ऊपर उड़ते ये ड्रोन पूरे शहर से दिखाई देंगे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस शो का उद्देश्य जोधपुरवासियों को एक अद्भुत अनुभव देना है। जहां पर शहर के उसे दृश्य को देख नहीं सकते उसे जगह पर एलईडी लगाई जाएगी और बाकी जगह पर स्पीकर लगेगा। इन जगहों पर लाउडस्पीकर लगेंगे घंटाघर, नई सड़क,गुलाब सागर, नव चौकिया, चांदपोल, पावटा चौराहा, आखलिया, शास्त्री नगर, पांचवी रोड,और पांच बत्ती चौराहा पर लगेंगे। वही एलईडी के साथ साउंड सिस्टम इन जगहों पर लगेंगे। जालोरी गेट, मंडोर उद्यान के पार्किंग, मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर, महामंदिर सर्कल और प्रथम पुलिया पर लगाई जाएगी।
ड्रोन शो के दौरान शहर में जगह-जगह स्पीकर्स लगाए जाएंगे, जिससे लोग वॉइस ओवर के जरिए इसकी कहानी भी सुन सकेंगे। 45 मिनट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति और लोक संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। जोधपुर के लिए यह आयोजन गौरव और ऐतिहासिक अवसर दोनों है, क्योंकि पहली बार राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और देश का पहला ऑपरेशन सिंदूर ड्रोन शो एक ही शहर में आयोजित हो रहा है।