सजा सुनते ही कोर्ट से भागे 16 दोषी, पुलिस देखती रह गई

Edited By Kailash Singh, Updated: 03 Oct, 2025 12:36 PM

16 convicts flee court as soon as sentence is announced police watch on

जोधपुर में एससी एसटी कोर्ट ने ओसिया के पडासला में बस्ती पर हमला और आगजनी के मामले में 16 दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई। मजिस्ट्रेट ने चालानी गार्ड को सभी दोषियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया, लेकिन जब तक चालानी गार्ड सभी को हिरासत में लेने के...

सजा सुनते ही कोर्ट से भागे 16 दोषी, पुलिस देखती रह गई
जोधपुर में एससी एसटी कोर्ट ने ओसिया के पडासला में बस्ती पर हमला और आगजनी के मामले में 16 दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई। मजिस्ट्रेट ने चालानी गार्ड को सभी दोषियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया, लेकिन जब तक चालानी गार्ड सभी को हिरासत में लेने के लिए पहुंचे तब तक सभी आरोपी कोर्ट से भाग गए। घटना 26 सितंबर की है। कोर्ट रीडर संजय पुरोहित ने उदय मंदिर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। पुलिस ने 6 दिन तक मामला छुपाए रखा। पुलिस ने इस पूरे मामले को मॉर्निंग रिपोर्ट में भी साझा नहीं किया। मामला सामने आने के बाद भी पुलिस अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।

आप को बता दे की 31 जनवरी 2012 को 150 से 200 लोगों ने पडासला गांव में बस्ती पर हमला कर दिया घरों में आग लगा दी गई। घटना में छह लोग चोटिल हुए। फायरिंग के भी आरोप लगे। परिवादी ने ओसियां थाने में 19 दोषियों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक तीन की मौत हो चुकी है। सभी नामजद दोषियों के खिलाफ जोधपुर में एससी एसटी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और 26 सितंबर को कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई और चालानी गार्ड को सभी आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया। जब तक चालानी गार्ड पहुंचे सभी 16 आरोपी कोर्ट से भाग गे।

वही इस मामले को लेकर उदय मंदिर थाना अधिकारी सीताराम खोज ने बताया कि कोर्ट के रीडर ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया मामला दर्ज होते ही हमने कोर्ट से अभियुक्तों की रिकॉर्ड मांग लिए और अब उन अभिव्यक्तियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है

पडासला गांव निवासी जगदीश राम जाट, हनुमान राम जाट, चेनाराम जाट, जगदीश जाट, ओमाराम जाट, दीपाराम जाट, इमरता राम जाट, अचलाराम जाट, लालाराम जाट, भीकाराम जाट, जसाराम जाट, कुंभाराम जाट, अशोक जाट, पुनाराम जाट, चाडी निवासी मांगीलाल बिश्नोई और खींवकरण सिंह उर्फ खियाराम जाट को सजा सुनाई गई है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!