नाकाबंदी में फंसा तस्करी का जाल: आर्मी आईडी कार्ड का दुरुपयोग कर रहे थे आरोपी

Edited By Kailash Singh, Updated: 27 Aug, 2025 01:45 PM

smuggling net caught in blockade accused were misusing army id cards

झालावाड़ में संगठित अपराध और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन, अवैध मादक पदार्थों के निर्माण संबंधित व अवैध मादक पदार्थों की खपत से...

झालावाड़  । झालावाड़ में संगठित अपराध और अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त, अवैध मादक पदार्थों का परिवहन, अवैध मादक पदार्थों के निर्माण संबंधित व अवैध मादक पदार्थों की खपत से संबंधित अवैध कार्यों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध जिला स्पेशल टीम व जिले के समस्त थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन का प्रभावी कार्यवाही किए जाने बाबत निर्देशित किया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस थाना डग द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी का्यवाही करते हुए दुधालिया चौकी के सामने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान लोहे के सरिये की आड में ट्रक से बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्ध गांजा 103.6 किलोग्राम कोई जब्त कर दो आरोपियों जहीर खान और विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।  वहीं ट्रक को एस्कॉर्ट करने वाले इंडियन आर्मी के जवान पीरु लाल एवं उसके साथी अनवर उर्फ अनु को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।पीरुलाल मालवीय  के पास से इण्डियन आर्मी का स्वयं के नाम का आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है जिसका उपयोग आरोपी द्वारा पुलिस नाकाबंदी पर रुकवाने के दौरान इण्डियन आर्मी का हवाला देकर सम्पुर्ण अवैध मादक पदार्थ को नाकाबंदी से निकालने व अपने साथियों को अलर्ट करने के किया जाता है। झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबीर की सुचना पर दुधालिया चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी इसी दौरान एक सफेद कार रजि, नम्बर आरजे 17 सीसी 2662 को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिनके नाम पीरुलाल मालवीय व अनवर उर्फ अन्नु होना बताया। पीरुलाल मालवीय से इण्डियन आर्मी का स्वयं के नाम से आईडी कार्ड बरामद हुआ जिससे पुछताछ के अनुराग मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर आरजे 20 जीबी 7851 रुकवाया गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे नजर आए, जिनके नाम जहीर खान व विनोद शर्मा है। ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो ट्रक से 103.6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। पीरू लाल नमक इंडियन आर्मी जवान एवं उसके साथी द्वारा गांजे से भरे ट्रक को निश्चित स्थान तक पहुंचाने के उद्देश्य से एस्कॉर्ट किया जा रहा था। पुछताछ में पीरुलाल ने बताया गया कि इण्डियन आर्मी के कार्ड का उपयोग आरोपी द्वारा पुलिस नाकाबंदी पर रुकवाने के दौरान इण्डियन आर्मी का हवाला देकर सम्पूर्ण अवैध मादक पदार्थ को नाकाबंदी से निकालने व अपने साथियों को अलर्ट करने के उद्देश्य से किया जा रहा था। पुलिस ने तस्करी के आरोप में पीरूलाल मालवीय पुत्र मांगीलाल, उम्र 34 साल निवासी पिपलिया कुलमी थाना माचलपुर जिला राजगढ मध्यप्रदेश हाल निवासी राज लक्ष्मीनगर झालावाड़, अनवर उर्फ अन्नू पुत्र जफर हुसैन, उम्र 29 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर कच्ची बस्ती झालरापाटन, जिला झालावाड़, जहीर खांन पुत्र फखरू खांन, उम्र 35 साल निवासी सुरजपोल गेट झालरापाटन, जिला झालावाड़ तथा विनोद शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 28 साल निवासी बस स्टैंड के पीछे झालरापाटन जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है की संभावना है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!