एनएच 52 पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो , पालिकाध्यक्ष के पुत्र की मौत

Edited By Kailash Singh, Updated: 17 Dec, 2024 01:39 PM

scorpio overturned after going out of control on nh 52

झालावाड़ शहर के समीप से होकर गुजर रहे फोरलेन बाईपास पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन अन्य भी गंभीर घायल हो गए। मृतक कमलेश मेघवाल अकलेरा पालिका अध्यक्ष कैलाशी बाई के पुत्र थे। जो अपने साथियों के साथ जयपुर से अकलेरा की...

झालावाड़ |  झालावाड़ शहर के समीप से होकर गुजर रहे फोरलेन बाईपास पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन अन्य भी गंभीर घायल हो गए। मृतक कमलेश मेघवाल अकलेरा पालिका अध्यक्ष कैलाशी बाई के पुत्र थे। जो अपने साथियों के साथ जयपुर से अकलेरा की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान NH 52 फोरलेन बाईपास पर कलमंडी खुर्द के समीप दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। मामले में जानकारी देते हुए सदर थाना के एएसआई श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि अकलेरा नगरपालिका अध्यक्ष कैलाशी बाई के पुत्र कमलेश मेघवाल नगरपालिका के कामों को लेकर जयपुर गए थे। जयपुर से अकलेरा लौटते समय झालावाड़ फोरलेन बाईपास पर एनएच 52 कलमंडी खुर्द के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के सामने एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई समीप की खाई में जा गिरी। दर्दनाक हादसे में कमलेश मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वही चालक राजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा और पीयूष नामा भी घायल हो गए। रात्रि गस्त पर घूम रही सदर थाना पुलिस टीम को जानकारी मिली, तो मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कमलेश मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर घायल राजेंद्र और मनोज को कोटा रैफर किया गया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक व घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। सदर थाना पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं घायलों का उपचार जारी है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!