Edited By Anil Jangid, Updated: 03 Jan, 2026 07:15 PM

झालावाड़। झालावाड़ जिले की रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गागरीन जल परियोजना" के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के पाइप चोरी की वारदात का बड़ा खुलासा करते हुए 5 लाख रूपये के चोरी किए गए लोहे के पाइप बरामद कर 3 मुल्जिमों गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता...
झालावाड़। झालावाड़ जिले की रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गागरीन जल परियोजना" के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन के पाइप चोरी की वारदात का बड़ा खुलासा करते हुए 5 लाख रूपये के चोरी किए गए लोहे के पाइप बरामद कर 3 मुल्जिमों गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की. इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन एक पिकअप ?व उपकरण (एक जनरेटर, एक कटर मशीन, 500 फिट लोहे का तार, एक ऑक्सीजन सिलेण्डर, एक एलपीजी सिलेण्डर भी जप्त किए.
पुलिस अधीक्षक झालावाड़ अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को फरियादी हेमंत बरमन ने पुलिस थाना भवानी मंडी एक रिपोर्ट दी थी कि गुरुवार को समय रात्रि 7 से 8 बजे के करीब 3 चोर पाइप लाइन में से करीब 110 फिट के 8 इन्ची मोटे लोहे के पाईप को काटकर चोरी करके ले गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भागचन्द मीणा अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूजा नागर वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में रमेश चन्द मीणा थानाधिकारी थाना रायपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
इस मामले में रायपुर पुलिस ने तीन चोरों कालूराम, विक्रम, राम कैलाश को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद व चोरी करने में काम लिये गये उपकरण (एक पीकअप वाहन, एक जनरेटर, एक कटर मशीन, 500 फिट लोहे का तार, एक ऑक्सीजन सिलेण्डर, एक एलपीजी सिलेण्डर) को जप्त करने में सफलता अर्जित की.