Edited By Kailash Singh, Updated: 04 Apr, 2025 02:29 PM

जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आम जन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए कल गुरुवार को को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का किया जाएगा आयोजन राजस्थान की भजनलाल सरकार राजस्थान में माह के प्रथम...
झालावाड़ ओमप्रकाश शर्मा | जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आम जन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए कल गुरुवार को को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का किया जाएगा आयोजन राजस्थान की भजनलाल सरकार राजस्थान में माह के प्रथम गुरुवार को त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू करवाकर ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई एवं निरकारण की वाही वाही लुट रही हैं. लेकिन ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई केवल कागजों पर ही दौड़ रही जमीनी हकीकत और ही बयान कर रही हैं. नियम यह हैँ कि ग्राम पंचायत स्तर की जनसुनवाई में ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्वेक्षक, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत ग्राम पंचायत स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहते हैँ. पंजाब केसरी की टीम ने जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की कई ग्राम पंचायत दौरा कर पड़ताल की। मौके पर जनसुनवाई नहीं हुई । कागजों में जनसुनवाई हुई.
कार्यलयों में नहीं मिले ये अधिकारी कर्मचारी
ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्वेक्षक, चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत नहीं मिले।
प्रचार प्रसार का अभाव
पंजाब केसरी टीम की पड़ताल से यह भी खुलासा हुआ कि प्रचार प्रसार के आभाव में वहां के ग्रामीणों को भी इस बारे में जानकारी नहीं है।कई ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां जन सुनवाई नहीं होती।
इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर अजयसिंह राठौर ने ऐसा मामला हैं तो दिखलाता हुँ.