Edited By Kailash Singh, Updated: 23 Jul, 2025 04:32 PM

राजस्थान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र झालावाड़ ज़िले की ग्राम पंचायत ढाबला भोज का गांव बास खेड़ी से 200 फिट उचाई का हिल स्टेशन वसुकीलोक में जिसकी सुंदरता देख कर प्रधान सीता कुमारी भील ने सावन महीने को खास अंदाज में मनाया है.
हिल स्टेशन वसुकीलोक में प्रधान ने महिलाओं के साथ गीत गाकर, सावन झूले का जमकर उठाया लुत्फ
झालावाड़। राजस्थान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र झालावाड़ ज़िले की ग्राम पंचायत ढाबला भोज का गांव बास खेड़ी से 200 फिट उचाई का हिल स्टेशन वसुकीलोक में जिसकी सुंदरता देख कर प्रधान सीता कुमारी भील ने सावन महीने को खास अंदाज में मनाया है. इस दौरान प्रधान सीता कुमारी भील के साथ महिलाएं मस्ती में गीत गाती और झूला झूलती नजर आईं. प्रधान सीता कुमारी भील ने बताया कि वो हर सालइसी तरह सावन माह को मानती हैं. आज इस हिल स्टेशन वसुकीलोक की सुंदरता को देखकर रहा नहीं गया. तो में झूले पर चढ़कर जमकर झूले का आनंद लिया. महिलाओं ने गीत गाए. मस्ती में झूमती नजर आई महिलाएं: इस दौरान प्रधान सीता कुमारी भील ने बताया कि इस माह में भगवान शिव ने माता पार्वती को झूला झुलाया था. सदियों से यह प्रथा चलती आ रही है. सावन के महीने में झूला झूलने से सुख समृद्धि मिलती है. साथ ही पति की लंबी आयु भी होती है. इस दौरान महिलाएं मस्ती में झूमती नजर आई.