Edited By Kailash Singh, Updated: 28 Oct, 2024 06:07 PM
कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ सोमवार को एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहें. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के आगमन होने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस...
कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ सोमवार को एक दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहें. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक के आगमन होने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी ली गई। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी त्यौहारों एवं अपराध नियन्त्रण के मध्यनजर रविदत्त गौड़, महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज कोटा का द्वारा एक दिवसीय झालावाड़ दौरा किया गया।
एसपी ऑफिस में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी ली गई। पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने जिले की कानून व्यवस्था के बारे में पॉवर पोइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। अपराध गोष्ठी में रेंज महानिरीक्षक द्वारा लोकल एक्ट, 2 माह से अधिक दुष्कर्म एवं पोक्सो, एस.सी./एस.टी. एक्ट के अपराध, पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जाने वाले अभियान, हार्डकोर एवं एच.एस. के संबंध में विभिन्न अभियानों के बारे में विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश दिए।
अवैध कार्यों की रोकथाम, प्रभावी गश्त करने व थानों पर आने वाले आगन्तुकों एवं परिवादियों के साथ बेहतर व्यवहार कर उनकी परिवेदनाओं को सुनकर त्वरित कार्यवाही करने, एवं आगामी त्यौहारों,पर्वों के मध्यनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिले के वृत्ताधिकारीगण उपस्थित रहे।