जिला कलेक्टर राठौड़ का ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत पौधरोपण

Edited By Kailash Singh, Updated: 23 Jul, 2025 04:42 PM

plantation under the campaign  one tree in the name of mother

राजस्थान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र झालावाड़ ज़िले की ग्राम पंचायत ढाबला भोज का गांव बास खेड़ी से 200 फिट उचाई का हिल स्टेशन वसुकीलोक में जिसकी सुंदरता देख कर जिला कलक्टर ने शिमला एवं राजस्थान का माउंट आबू समेत कई नाम दिए. जहां पर पर्यावरण संरक्षण की...

जिला कलेक्टर राठौड़ का ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान के तहत पौधरोपण
झालावाड़ ओमप्रकाश शर्मा :-राजस्थान के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र झालावाड़ ज़िले की ग्राम पंचायत ढाबला भोज का गांव बास खेड़ी से 200 फिट उचाई का हिल स्टेशन वसुकीलोक में जिसकी सुंदरता देख कर जिला कलक्टर ने शिमला एवं राजस्थान का माउंट आबू समेत कई नाम दिए. जहां पर पर्यावरण संरक्षण की एक नई मिसाल पेश की गई है. जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक अनूठा अभियान चलाया गया, जिला कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम' पौधरोपण अभियान की वासुकी लोक से शुरुआत की। सीईओ शम्भूदयाल मीणा प्रधान सीता कुमारी भील ने भी पौधारोपण किया. सरपंच तरवर सिंह परमार ने बताया कि 5 हजार एक पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य ग्राम पंचायत ने रखा है। कलक्टर ने इस दौरान नीम का पौधा लगाकर सेल्फी ली। कलक्टर ने लोगों से अपील की पौधा लगाकर वर्तमान को खूबसूरत बनाएं और भविष्य को बचाएं।सरक्षण की जुम्मेदारी भी लेवे. एक-एक पेड़ हम सबके लिए जीवनदायिनी बनेगा। पौधे नहीं होंगे तो कार्बन उत्सर्जन बढ़ेगा। इससे प्रदूषण बढ़ेगा। प्रदूषण से फेफड़े कमजोर होंगे और अकाल मृत्यु होगी। अकाल मृत्यु से बचने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाएं। उन्होंने बताया कि पेड़ों का महत्व हमारे लिए प्राचीन काल से रहा हैं और पेड़ हम सबके लिए पूजनीय रहे हैं। पेड़ो का हमारे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं पुर्व सीएम राजे:- उन्होंने महिलाओ एवं बेटियों से चर्चा कर बेटी को शिक्षा दिलाने के लिए एवं सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहां कि पुर्व सीएम राजे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं . उन्होंने कहां कि पुर्व सीएम राजे जिला प्रमुख प्रेम बाई प्रधान सीता कुमारी भील तीनो महिलाए है. जो आपके जनप्रतिनिधि हैँ आपके लिए प्रेरणा है.  जिला कलक्टर पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे तो महिलाओं ने आदर की आरती, सादगी का तिलक,पारंपरिक गीत और नृत्य से अनोखे तरीके से भव्य स्वागत किया. कलेक्टर ने भी हाथ जोड़कर श्रद्धा और सादगी से इस स्वागत को स्वीकार किया.
माउंट आबू दिया इस गांव का नाम
 जिला कलक्टर ने इस पहाड़ी की सुंदरता शांत वातावरण और दर्शनीय स्थलों एवं स्वछ एवं ठंडी हवाओं का अनुभव एवं देखकर इस हिल स्टेशन को माउंट आबू से भी बढ़कर बताया. और इसे माउंट आबू की उपाधि से नवाजा.
इस दौरान एसडीएम दिनेश कुमार मीणा,रेंजर थाना प्रभारी, पंचायत समिति सदस्य लालसिंह ,सरपंच तवरसिंह परमार रघुनाथ सिंह परमार ईश्वर सिंह, अर्जुन सिंह बनेसिंह समेत कई सरपंचो सेकड़ो ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण किया गया.
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!