पिड़ावा SDM दिनेश मीणा ने ग्रामीण सेवा शिविरों का किया निरीक्षण, कहा- “सेवा शिविर औपचारिकता नहीं, समाधान का मंच बनें”

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 01 Nov, 2025 07:06 PM

pidawa sdm dinesh meena inspected the rural service camps

झालावाड़ | पिड़ावा उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार  मीणा ने शनिवार को जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्रामपंचायत मगीसपुर ग्राम पंचायत उन्हैल में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया।

झालावाड़ | पिड़ावा उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार  मीणा ने शनिवार को जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्रामपंचायत मगीसपुर ग्राम पंचायत उन्हैल में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया। शिविर की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सेवा को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा के भीतर आमजन तक पहुंचाया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने शिविरों में आ रही आम जनता से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सेवा शिविर केवल औपचारिकता न होकर “जनता की समस्याओं के समाधान का वास्तविक मंच” बनने चाहिए। 

वितरण किए
उन्हैल शिविर में उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार  मीणा, तहसीलदार अजहर बेग, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम पालीवाल आदि के द्वारा लाभार्थियों को पट्टे वितरण किए, वहीं मगीसपुर ग्रामीण सेवा शिविर में उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार  मीणा,  प्रशासक संतोष कुमार नायब तहसीलदार गिरिराज सिंह झाला, शिविर प्रभारी चेतन शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विजय राठौर, ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नागर समेत कई विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!