8 माह से फरार NDPS आरोपी दीपक पाटीदार गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Dec, 2025 03:04 PM

ndps accused deepak patidar who had been on the run for 8 months

झालावाड़ | रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 8 माह से फरार चल रहे आरोपी दीपक पाटीदार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

झालावाड़ | रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 8 माह से फरार चल रहे आरोपी दीपक पाटीदार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले के सभी थाना अधिकारियों को अवैध बजरी खनन, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं।

इन निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा के मार्गदर्शन और वृत पिड़ावा के डीएसपी मनोज सोनी के सुपरविजन में, थाना रायपुर के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक रमेशचंद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इसी टीम ने मुकदमा नंबर 80/2025, धारा 8/20, 29 NDPS एक्ट थाना पिडावा में वांछित आरोपी दीपक पुत्र गिरीराज पाटीदार (उम्र 26 वर्ष), निवासी श्रीराम मंदिर, साल्याखेड़ी, थाना सोयतकलां, जिला आगर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम में श्याम बाबू (हेड कांस्टेबल), पूरीलाल (कांस्टेबल), सुरेन्द्र (कांस्टेबल) सहित अन्य जवान शामिल थे, जिन्होंने यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!