झालावाड़ पुलिस ने किराना दुकान में लगातार हो रही चोरियों का किया खुलासा, पूर्व नौकर गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Sep, 2025 07:38 PM

jhalawar police revealed the continuous thefts happening in grocery shops

जयपुर  । झालावाड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रायपुर कस्बे में एक किराना दुकान में लगातार हो रही तीन चोरियों का खुलासा कर दिया है।

जयपुर  । झालावाड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रायपुर कस्बे में एक किराना दुकान में लगातार हो रही तीन चोरियों का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी कमलेश कुमार मेघवाल पुत्र कन्हैया लाल (29) निवासी झीकड़ी थाना रायपुर को गिरफ्तार किया है, जो चार साल पहले इसी दुकान में काम करता था।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि रायपुर बस स्टैंड पर राजकुमार महाजन की एक किराना की दुकान है। उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 जून, 2025 की रात उनकी दुकान की टीन शेड काटकर लगभग 12 से 15 हजार रुपये नकद और लाखों का किराना सामान, जिसमें काजू, बादाम, अंजीर, पिस्ता, सिगरेट और पान मसाला शामिल था, चोरी हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि यह तीसरी बार था जब उनकी दुकान में चोरी हुई थी। इससे पहले 29 जनवरी, 2024 और 7 दिसंबर, 2024 को भी इसी तरह की घटना हुई थी। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने पहले से आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों से पूछताछ की और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी हर बार मुंह पर कपड़ा बांधकर और सीसीटीवी कैमरे बंद करके चोरी करता था। तकनीकी सहायता और मनोवैज्ञानिक पूछताछ की मदद से पुलिस ने कमलेश कुमार को पकड़ा। पूछताछ में उसने तीनों चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि वह चार साल पहले इसी दुकान में नौकर के रूप में काम करता था, जिससे उसे दुकान की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने आरोपी से चोरी हुए सामान की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस मामले को सुलझाने में थानाधिकारी बन्नालाल, एएसआई ओम सिंह और कांस्टेबल अशोक और मुकेश की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। झालावाड़ पुलिस ने आम जनता और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों, घरों और प्रतिष्ठानों में अच्छी गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!