जिले में हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाएं रखने का प्रयास करें- जिला कलेक्टर

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 24 Jan, 2025 06:24 PM

jhalawar district collector held a meeting of the peace committee

झालावाड़ । जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले...

झालावाड़ । जिले में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों, आयोजित हो रहे धार्मिक कार्यक्रमों सहित गत दिनों गुर्जर एवं राजपूत समुदाय के मध्य हुए आपसी विवाद के संबंध में दोनों समुदायों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि छोटी सी बात पर दो पक्षों में आपसी विवाद होना सही नहीं है। किसी भी अनैतिक कृत्य व घटना पर दो पक्षों में आपसी समझाइश से किसी भी बात को बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होंने गुर्जर व राजपूत समुदाय के प्रतिनिधियों से कहा कि दोनों पक्ष समझाइश बैठक का आयोजन करें, समाधान निश्चित होगा। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है कोई भी आशंका हो हमसे बात करें।

उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रप्रेम एवं भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण पर्व है। इस अवसर हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम राष्ट्रप्रेम की भावना से इस पर्व को मनाएं। हमें सतर्क रहकर यह सुनिश्चित करना होगा कि आगामी त्यौहारों पर किसी भी प्रकार की छोटी व बड़ी अनैतिक घटना के कारण जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द्र का माहौल न बिगड़े। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी घटना में दोनों पक्षों का समझौता समय रहते कराया जा सके ताकि उस घटना का प्रभाव किसी भी धर्म एवं वर्ग पर न पड़े। बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने कहा कि दोनों पक्षों के मध्य पूर्व में जो हुआ उसे भुलाकर सामाजिक कुरूतियों को मिटाने के लिए एकजुट होकर नवाचार करें और एक मिसाल कायम करें। जिससे जिले में कभी सामाजिक सौहार्द्र एवं कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही उन्हें जागरूक करें कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अनैतिक एवं अवांछनीय पोस्ट न करें।PunjabKesariइस दौरान गुर्जर व राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने भविष्य में पूर्व के समान हुई घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने के लिए प्रयास करने एवं समझाइश करने की बात कही। वहीं शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति से जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त झालावाड़ हर्षराज सिंह खरेड़ा, नगर परिषद् के उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत सहित गुर्जर एवं राजपूत समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!