Edited By Kailash Singh, Updated: 20 Nov, 2024 02:20 PM
झालावाड़ 20 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा...
झालावाड़ 20 नवम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला परिषद् के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में प्रगतिरत कार्यों की व्यापक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में मनरेगा के तहत अधूरे एवं लम्बित कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिले में विभिन्न विभागों के अन्तर्गत लम्बित चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए 3 साल से पुराने कार्यों के पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश मनरेगा के अधीक्षण अभियंता को दिए। उन्होंने कहा कि आगामी एक माह में सभी कार्यों को पूर्ण करवाएं। बैठक में जिला कलक्टर ने मानसून के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में किए गए पौधारोपण के पश्चात् उनकी देखरेख के लिए चौकीदार लगाने एवं पौधों को नियमित रूप से पानी देकर उनकी सार-संभाल हेतु मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी विकास अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना 2.0 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी गुणवत्ता की जांच करने एवं निश्चित समयावधि में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी सहित समस्त विकास अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, मनरेगा के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र निमेष सहित समस्त विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।