पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया नजर एप को लॉन्च का आगाज

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Apr, 2025 07:06 PM

development works worth more than rs 360 lakhs were inaugurated

पूर्व मुख्यमंत्री एवं झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की विधायक वसुन्धरा राजे एवं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ने पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोदिया एवं माथनिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य...

पूर्व मुख्यमंत्री एवं झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की विधायक वसुन्धरा राजे एवं झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र के सांसद दुष्यंत सिंह ने पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ोदिया एवं माथनिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जो 360 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए विधिवत फीता काटकर एवं  लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ के चिकित्सा स्टाफ ने भरपूर मेहनत कर चिकित्सा के क्षेत्र में जिले का देशभर में नाम रोशन किया है। चिकित्सा के क्षेत्र में जिले ने सभी रिकार्ड तोड़े हैं। उन्होने कहा कि झालरापाटन विधानसभा देश की पहली विधानसभा है जहां सभी सीएचसी पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है। वहीं टीबी मुक्त जिले के रूप में झालावाड़ राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है।

उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर जो सपने देखे थे, वे पूरे हुए हैं और कई नए सपनों ने जन्म लिया हैै, वो भी अवश्य पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि झालावाड़ ने जो ऊचाईयां प्राप्त की है उस पर कायम रहना है और इससे भी ऊपर जाना है। उन्होंने जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में जिले को अग्रणी बनाने हेतु किए गए प्रयासों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला रेलमार्ग से जुड़ चुका है और शीघ्र ही यहां से हवाई यात्रा की सुविधा भी प्रारंभ होगी।

राजनीति में मिला सहारा
उन्होंने लालसिंह टेका का नाम लेते हुए कहा कि मुझे दुष्यंत सिंह का राजनीति में सहारा मिल गया है, जो कुशल नेतृत्व के धनी है, इस दौरान झालावाड़-बारां सांसद दुष्यन्त सिंह ने कहा कि एक समय झालावाड़ में चिकित्सा सेवाएं छोटे स्तर पर होने के कारण यहां की जनता को काफी परेशानी होती थी। लेकिन आज झालावाड़ वासियों को बड़े शहरों की तर्ज पर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। पहले डायलिसिस कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था। इसको देखते हुए जिला मुख्यालय पर डायलिसिस की सुविधा प्रारम्भ की गई। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्या को भी ध्यान में रखते हुए सीएचसी स्तर पर भी डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ की गई। जिसे मॉडल के रूप में अन्य जिलों ने भी अपनाया है। यहां से डायलिसिस की ट्रेनिंग लेकर हमारे जिले के चिकित्सक अन्य राज्य एवं जिलों में जाकर रोगियों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं सांसद दुष्यन्त सिंह द्वारा जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए अथक प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि झालावाड़ जिला मेडिकल क्षेत्र में अग्रणी जिलों में अपनी पहचान बना चुका है। इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण जिले में प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

नजर एप को लॉन्च किया
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा विभाग के नवाचार ‘‘नजर एप’’ को लान्च किया गया। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से जिले में नेत्र रोगियों को उनके उपचार के लिए विशेष सुविधा मिलेगी। उनका सम्पूर्ण डाटा ऑनलाईन संग्रहित रहेगा। इस दौरान देहदान करने वाले दो नर्सिंग स्टाफ को पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं जिले के एकमात्र पिंक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डिया के स्टाफ के साथ भी पूर्व मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, अन्ता-बारां विधायक कंवरलाल मीणा, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर, प्रभारी छगन माहुर, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभु दयाल मीणा, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक एम.पी. सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, प्रधान सीता कुमारी भील, प्रधान भावना झाला, फतेह सिंह सोनगरा,सरपंच आशा कुमारी पाटीदार, सरपंच भारत कुंवर, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र फोफलिया, प्रभुलाल नागर, बर्दीलाल भंडारी, ईश्वर सिंह सोनगरा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!