झालावाड़ में सुरेंद्र मेवाड़ा हत्याकांड के तीनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 04 Jun, 2025 08:00 PM

all three main accused in surendra mewada murder case arrested

झालावाड़ पुलिस ने सनसनीखेज सुरेंद्र मेवाड़ा हत्याकांड के तीनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने इस बड़ी सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि गहन पड़ताल और व्यापक तलाश अभियान के बाद हत्या के जिम्मेदार तीनों...

जयपुर । झालावाड़ पुलिस ने सनसनीखेज सुरेंद्र मेवाड़ा हत्याकांड के तीनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने इस बड़ी सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि गहन पड़ताल और व्यापक तलाश अभियान के बाद हत्या के जिम्मेदार तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया। इस गिरफ्तारी से मेवाड़ा परिवार और क्षेत्र में फैले आक्रोश पर कुछ हद तक विराम लगने की उम्मीद है। 

सुबह मंदिर से लौटते वक्त हमला, पुरानी रंजिश बनी वजह 
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि यह हृदयविदारक घटना 2 जून, 2025 की सुबह हुई थी। फरियादी शुभम मेवाड़ा उर्फ विकास ने एसआरजीएच झालावाड़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पिता सुरेंद्र कुमार मेवाड़ा (60) रोजाना की तरह मंडावर स्थित रोड वाले बालाजी मंदिर दर्शन करने गए थे। सुबह लगभग 6:50 बजे मंदिर से लौटते समय उन पर हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र मेवाड़ा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया था।
अनुसंधान में आई पुरानी रंजिश सामने पुलिस अनुसंधान में सामने आया है कि इस हत्याकांड की जड़ें पुरानी रंजिश में थीं। गिरफ्तार किए गए मुख्य अभियुक्त ललित स्वामी की सुरेंद्र मेवाड़ा से पुरानी दुश्मनी चल रही थी। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा ने पूर्व में ललित स्वामी के साथ तीन बार मारपीट की थी। इसी का बदला लेने के लिए ललित स्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। अभियुक्तों ने सुरेंद्र मेवाड़ा के मंदिर से लौटते समय मौका देखकर उन पर हमला कर दिया।

20 टीमें, 100 से अधिक मोबाइल नंबर, सीसीटीवी फुटेज – पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई 
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी तोमर ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले भर में पुलिस की कई टीमें गठित की गईं और आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। घटनास्थल और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई। लगभग 100 से अधिक संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालकर साइबर विशेषज्ञों से विश्लेषण करवाया गया। पूरे जिले से करीब 20 अलग-अलग पुलिस टीमों ने लगातार दबिशें दीं और आरोपियों की तलाश की। इस व्यापक और केंद्रित अभियान का ही नतीजा है कि पुलिस आज सुरेंद्र मेवाड़ा हत्याकांड के तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में ललित स्वामी (26) पुत्र पुरुषोत्तम स्वामी निवासी खैरासी, अक्षय स्वामी (28) पुत्र सुरेश स्वामी निवासी खंडिया कॉलोनी, झालावाड़, और तेजपाल (31) पुत्र मांगीलाल निवासी खंडिया कॉलोनी, झालावाड़ शामिल हैं। पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना के विस्तृत क्रम और इसमें शामिल अन्य संभावित व्यक्तियों के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी से मामले में आगे की कार्रवाई और खुलासे की उम्मीद है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!