स्वर्णनगरी बनी मिनी गुजरात, गुजराती सैलानियों से गुलज़ार हुई पर्यटन नगरी

Edited By Kailash Singh, Updated: 02 Nov, 2024 02:16 PM

golden city becomes mini gujarat tourist city buzzing with gujarati tourists

जैसलमेर | पिछले काफी दिनों से पर्यटकों की बाट जोह रहे जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर गुजराती पर्यटक आने से मुस्कान आ गई है। स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों मिनी गुजरात नजर आ रहा है। सभी पर्यटन स्थलों पर गुजरातियों का हुजूम नजर आ रहा है।...

जैसलमेर | पिछले काफी दिनों से पर्यटकों की बाट जोह रहे जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर गुजराती पर्यटक आने से मुस्कान आ गई है। स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों मिनी गुजरात नजर आ रहा है। सभी पर्यटन स्थलों पर गुजरातियों का हुजूम नजर आ रहा है। दिवाली के अगले दिन से गुजरातियों के बड़ी संख्या में जैसलमेर पहुंचने से आगामी 15 दिनों  में करोड़ो रुपए का धन पर्यटन क्षेत्र में बरसने की उम्मीद है। इसके कारण कई दिनों से मायूसी के आलम में चल रहे पर्यटन क्षेत्र में इससे रौनक नजर आने लगी है।

दिवाली पूजन करने के बाद स्वर्णनगरी भ्रमण पर परम्परागत रूप से आना शुरू हुए गुजराती सैलानी इन दिनों शहर के सभी दर्शनीय स्थलों के अलावा बाजारों व सम के रेतीले धोरों तक पर छा गए हैं। गुजरात में दिवाली के पर्व को पांच दिन तक मनाने का रिवाज है। यह ‘लाभ पंचमी’ तक चलता है। वहां पांच दिन तक आमतौर पर अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं। जानकारी के अनुसार गुजरात में दिवाली की छुट्टियां 10-12 नवम्बर तक है।

ऐसे में लाभ पंचमी के बाद भी गुजरातियों के आने का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। स्थानीय पर्यटन व्यवसायी मानते हैं कि, यदि 10 दिन तक गुजराती लगातार आते रहें तो पिछले अर्से के दौरान छाई मंदी का घाटा कुछ हद तक पूरा हो सकेगा। गुजराती सैलानियों की आवक से स्वर्णनगरी की सडक़ें व सभी दर्शनीय स्थल गुलजार हो रहे हैं। जैसलमेर के प्रति गुजराती पर्यटक कितने आकर्षित होते हैं 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!