Edited By Kailash Singh, Updated: 01 Feb, 2025 05:06 PM
राजस्थान के पूर्व केबिनेट मंत्री व सिंधी मुसलमानों के चीफ खलीफा शाले मोहम्मद का आज 49 वां जन्मदिन हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री का जन्मदिन सिर्फ जैसलमेर जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है। शाले मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर...
जैसलमेर | राजस्थान के पूर्व केबिनेट मंत्री व सिंधी मुसलमानों के चीफ खलीफा शाले मोहम्मद का आज 49 वां जन्मदिन हैं। पूर्व केबिनेट मंत्री का जन्मदिन सिर्फ जैसलमेर जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई हिस्सों में मनाया जा रहा है। शाले मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर पोकरण व जैसलमेर मुख्यालय पर अस्पताल में फल वितरण,विशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर तथा विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा जांचे कर मुफ्त दवाएं व चश्मे दिए है। उसके अलावा गौशालाओं में गायों को हरा चारा व लापसी खिलाई गई। पूर्व मंत्री के भाई व पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने बताया कि शाले मोहम्मद जैसलमेर जिले से पहले व्यक्ति है जिन्हें गहलोत सरकार में मंत्री पद मिला। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर जैसलमेर तथा पोकरण में विशाल रक्तदान व जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जैसलमेर के अलावा जयपुर, बाड़मेर,जालोर व सांचोर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में उनके जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। जिले सहित पूरे प्रदेश से आज जो बधाइयां मिल रही है इसके लिए में सभी को धन्यवाद देता हूँ कि हमारे परिवार को ये प्यार और स्नेह दिया।