"GST से सबको फायदा – अरुण चतुर्वेदी बोले, कोई घर नहीं रहेगा अछूता"

Edited By Kailash Singh, Updated: 24 Sep, 2025 11:56 AM

everyone will benefit from gst  arun chaturvedi said no house will be left un

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का जैसलमेर दौरा रहा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्किट हाउस पर विधायक छोटू सिंह भाटी और भाजपा जिला अध्यक्ष दलपत मेघवाल ने साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया।

"GST से सबको फायदा – अरुण चतुर्वेदी बोले, कोई घर नहीं रहेगा अछूता"

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का जैसलमेर दौरा रहा। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सर्किट हाउस पर विधायक छोटू सिंह भाटी और भाजपा जिला अध्यक्ष दलपत मेघवाल ने साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में भाजपा संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे। अरुण चतुर्वेदी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित ऐतिहासिक मातेश्वरी तनोट माता मंदिर में दर्शन किए। तनोट माता का मंदिर न केवल आस्था का प्रमुख केंद्र है बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र में देशभक्ति और विश्वास का प्रतीक भी माना जाता है। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक और भाजपा जिला मंत्री कवराज सिंह चौहान भी उनके साथ रहे। तनोट माता के दर्शन के बाद चतुर्वेदी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि तनोट माता का धाम हर किसी को राष्ट्र रक्षा की भावना और सीमाओं की सुरक्षा के प्रति समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने सीमा पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनका त्याग और बलिदान ही देश की असली ताकत है।

जैसलमेर प्रवास के दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी की। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, विकास योजनाओं की प्रगति और आमजन की समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। चतुर्वेदी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें और सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाएं।

इस बैठक में उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के नए स्लैब को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए बदलावों से उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा। नए प्रावधानों से कर ढांचे को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ कम होगा, वहीं उपभोक्ताओं को भी वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में राहत मिलेगी। केंद्र सरकार की कोशिश है कि कर प्रणाली आमजन के लिए अधिक सुविधाजनक बने।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकार की नीतियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उनका कहना था कि भाजपा का उद्देश्य जनता की सेवा करना है और संगठन की असली ताकत उसका कार्यकर्ता है।अरुण चतुर्वेदी का यह दौरा आस्था, संगठन और आर्थिक नीति का संगम साबित हुआ। तनोट माता मंदिर में दर्शन कर उन्होंने जहां देश की समृद्धि की प्रार्थना की, वहीं बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक मजबूती का संदेश दिया और जीएसटी में हुए बदलावों को लेकर व्यापारियों व उपभोक्ताओं को राहत का भरोसा भी दिलाया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!