विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ‘कॉफी विद प्रेसीडेंट’ कार्यक्रम में प्राध्यापकों का सम्मान

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 Oct, 2025 08:40 PM

vivekananda global university felicitates professors at coffee with the preside

विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनडी माथुर ने ‘कॉफी विद प्रेसीडेंट’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षा, शिक्षण और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राध्यापकों का अभिनंदन किया।

जयपुर । विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनडी माथुर ने ‘कॉफी विद प्रेसीडेंट’ कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षा, शिक्षण और शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्राध्यापकों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उन प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शोध लेखन, प्रोजेक्ट, कंसल्टेंसी तथा शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

PunjabKesari

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. माथुर ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का विकास उसकी फैकल्टी की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि शोध से यह सिद्ध हुआ है कि एक अच्छा प्राध्यापक समाज और राष्ट्र की सामाजिक चुनौतियों का समाधान खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डीवीएस. भगवानुलू (प्रो-प्रेसिडेंट) ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव तथा विभिन्न संकायों के डीन भी उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!