नगरीय विकास मंत्री ने निकाली अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी

Edited By Kailash Singh, Updated: 14 Feb, 2025 05:34 PM

urban development minister draws lottery for atal vihar housing scheme

माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के कर कमलों द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, 2025 को जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में कम्प्यूटर का बटन दबाकर नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई

जयपुर, 14 फरवरी। माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के कर कमलों द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नवसृजित योजना अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, 2025 को जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की उपस्थिति में कम्प्यूटर का बटन दबाकर नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई। माननीय नगरीय विकास मंत्री  झाबर सिंह खर्रा ने इस पावन अवसर पर कहा कि  राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जेडीए द्वारा योजना की शुरुआत की गई थी। जिनमें से आज अटल विहार योजना की लॉटरी आमजन की उपस्थिति में संपन्न की गई है। जेडीए द्वारा इस योजना के अलावा अन्य योजनाओं की आगामी 20 फरवरी को लॉटरी निकाली जाएगी और जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नई योजनाओं की शुरुआत भी करेगा ताकि राजस्थान, विशेष रूप से जयपुर के नागरिकों को सरकारी योजनाओं में भूखण्ड लेने का अवसर प्राप्त हो सके। तीन योजनाएं जिनको राज्य सरकार के 1 वर्ष पर शुरू की गई थी उनको विकसित करने का काम पूर्णता की ओर है और आने वाले दिनों में अटल विहार के लिए दो दिवसीय कैंप इस योजना में सफल आवेदकों के लिए लगाया जाएगा। आवेदक अपने-अपने संबंधित दस्तावेज लेकर आएंगे और आगे कार्रवाई संपन्न करने करेंगे। साथ ही शीघ्र 3-4 नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी और एक निश्चित अवधि तक आवेदन लिए जाएंगे। बहुत जल्दी उनकी भी लॉटरी निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे। निजी और सहकारी योजनाओं में वाद विवाद बना रहता है।
प्राधिकरण का उद्देश्य हैं जयपुर की जनता को सरकारी योजनाओं के माध्यम से उचित दरों पर बिना किसी वाद विवाद के भूखंड आवंटित हो तो सामान्यतः जयपुर में पूरे प्रदेश में सरकारी क्षेत्र की योजनाओं में जिस प्रकार बिना वाद विवाद रहित भूखंड मिलता है। प्राधिकरण सहित पूरे प्रदेश में नगर निकायों और प्राधिकरणों द्वारा सरकारी योजनाओं की क्रियान्वित हो रही है। राजस्थान सरकार की तरफ से आमजन को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप द्वारा जिस उम्मीद के साथ योजनाओं में आवेदन किया था बहुत जल्दी आपको विकसित भूखंड पर आशियाना निर्माण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा और आप अपने परिवार के साथ खुशहाली के साथ आने वाले समय में जीवन सफलतापूर्वक शुरू करेंगे। राजस्थान सरकार और जेडीए की ओर से सभी उपस्थित आमजन शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हमारा प्रयास है कि पूरे प्रदेश में जितने भी शहरी निकाय हैं वह इस दिशा में तेजी से काम करें और बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से सरकारी योजनाओं का सृजन कर आमजन को उचित दर पर विवाद रहित भूखंड के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में  पधारे हुए सभी माननीय लोगों की उपस्थिति में निष्पक्ष रूप से सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद और आपका सहयोग भविष्य में इसी प्रकार बना रहे। जेडीसी आनंदी ने कहा कि माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय एवं सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद। यह काफी  लंबे अरसे बाद जेडीए द्वारा योजना लॉन्च की गई है। जेडीए की संयुक्त टीम द्वारा पूरी मेहनत करके योजना की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाकर इस योजना का सृजन किया गया है और इस योजना की बेहतर प्लानिंग की जाकर यह स्कीम लॉन्च की गई। इसके अलावा अन्य उपायुक्तो द्वारा भी नई योजनाएं सृजित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जेडीए का प्रयास है कि बिना किसी बाद विवाद के आमजन को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध करवाना है। मंत्री महोदय द्वारा आने वाले दिनों में जिन स्कीमो के लिए घोषणा की गई है। उन्हें भी शीघ्र लांच करने के प्रयास किए जाएंगे। जेडीए द्वारा आने वाले समय में लांच की जाने वाली योजनाओं में भी आमजन बढ़ चढ़ कर भाग ले और आवेदन करें और आपको जेडीए के वाद विवाद रहित भूखंड मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो।  जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जविप्रा द्वारा जोन-12 में कालवाड रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 18.12.2024 से 08.02.2025 तक आमंत्रित किए गए। योजना में कुल 284 भूखण्ड है।  उन्होंने बताया कि जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, 2025 को आमजन की मौजूदगी में पूर्ण पारदर्शिता के साथ नागरिक सेवा केंद्र में निकाली गई।  उक्त योजना में ई डब्ल्यू एस कैटेगरी 45 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 43, एल आई जी कैटेगरी 46-75 व.मी. तक के भूखण्डों की संख्या 99, एम आई जी - ए 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डो की संख्या 11, एम आई जी - बी 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं एच आई जी 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डो की संख्या 35 है। योजना की आरक्षित दर रूपये 14,000 प्रति व.मी. निर्धारित है एवं रेरा पंजीयन क्रमांक RAJ/P/2023/2361 है। योजना की लॉटरी दिनांक 14.02.2025 को नागरिक सेवा केन्द्र परिसर, जविप्रा में निकाली गई। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/watch?v=FhOLdqy_jV4 एवं फेसबुक पेज https://www.facebook.com/share/15qb2Q9gzG/ पर किया गया। लॉटरी के समय जेडीए सचिव निशांत जैन, निदेशक वित्त, समस्त अतिरिक्त आयुक्त गण, संबंधित उपायुक्त गण सहित भारी संख्या में आवेदक/उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!