Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Aug, 2024 08:44 PM
एसएस जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को 'इलेक्टिव फेसिलिटेशन एंड परफॉर्मेंस फॉर कॉन्फ्लिक्ट वर्क' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मैक्सिकन स्कॉलर टॉमस डेरियो ने छात्र—छात्राओं को विभिन्न प्रकार की संघर्ष...
जयपुर,29 अगस्त 2024। एसएस जैन सुबोध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को 'इलेक्टिव फेसिलिटेशन एंड परफॉर्मेंस फॉर कॉन्फ्लिक्ट वर्क' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मैक्सिकन स्कॉलर टॉमस डेरियो ने छात्र—छात्राओं को विभिन्न प्रकार की संघर्ष और उनके निवारण की गतिविधियों को समझाया। साथ ही वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों से अवगत करवाते हुए प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला की विशिष्ट अतिथि महारानी कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. विद्या जैन रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को कई राजनीतिक उदाहरण देकर समझाया कि वर्तमान समय में शांति के लिए होने वाले प्रयासों में ऐसी कार्यशालाएं मील का पत्थर साबित हो सकती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य केबी शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय की गंभरता के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक होने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम का संचाल डॉ. शेफाली जैन ने किया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।